WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

Kalana Ispat IPO: कलाना इस्पात आईपीओ 19 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा चल रहा है। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kalana Ispat IPO Date

कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कलाना इस्पात आईपीओ गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को बंद होगा। कलाना इस्पात कंपनी इस आईपीओ से 32.59 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 49.38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Kalana Ispat IPO Price

कलाना इस्पात आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Paramount Speciality Forgings IPO: 17 तारीख को खुलने जा रहा है ये जबरदस्त IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

Kalana Ispat IPO Allotment

कलाना इस्पात आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 25 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kalana Ispat IPO Listing

कलाना इस्पात आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 26 सितंबर, 2024 तय की गई है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कलाना इस्पात आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Kalana Ispat IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कलाना इस्पात आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹76 पर हो सकती है।

कंपनी के प्रमोटर

श्री आफताभुसेन एस खंडवाला, श्री वर्गीस जोसेफ पोट्टाकेरी, श्री गुरुबक्सिंग जमीयतसिंह बग्गा और श्री सादिक नान्नाभाई कुरैशी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

Kalana Ispat Ltd के बारे में

कलाना इस्पात लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2012 में हुई थी। यह कंपनी विभिन्न ग्रेड के एमएस बिलेट्स और मिश्र धातु इस्पात बिलेट्स के विनिर्माण में शामिल है। कंपनी प्रोडक्ट्स के बिक्री और सर्विसेज की बिक्री करती है। कलाना इस्पात कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्जा नहीं है। यह कंपनी आईपी से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment