KCP Share Price Target: शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस -

KCP Share Price Target: शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

KCP Share Price Target: KCP ने पिछले 1 साल में 140% का शानदार रिटर्न दिया है। यह शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर है। अगर आप भी अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।

KCP News Today

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने हाई रिकॉर्ड छुआ। बाजार की तेजी में निवेशकों के पास पैसा बनाने का मौका है तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने KCP के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए दमदार रिटर्न दे सकता है. इस शेयर से बेहतरीन रिटर्न पाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।

KCP Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि इससे पहले उन्होंने साल 2021 में इस शेयर को कवर किया था. उस समय यह शेयर ₹100 के स्तर पर था और अब यह शेयर ₹250 के लेवल को पार कर गया है. मार्केट एक्सपर्ट ने KCP के स्टॉक के लिए 290 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है.

Nazara Tech Share Price Target: कमाई करने का मौका, मार्केट एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस

KCP Share Price

KCP का शेयर आज 1.97% की बढ़त के साथ 261 रुपए पर कारोबार कर रहा है. KCP का 52 वीक हाई 273.94 और 52 वीक लो 106.55 रुपए रहा है. KCP Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

KCP ने पिछले 1 साल में 141% और पिछले 5 साल में 220% का रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 17 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 15 % की है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 18-19% है और सेल्स की ग्रोथ 18% है. 56 करोड़ रुपए के सामने 86 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.5-3% के आसपास है.

KCP Ltd के बारे में

KCP लिमिटेड की शुरुआत 1941 में हुई थी. यह कंपनी कई सारे सेगमेंट में काम करती है जैसे की- सीमेंट, भारी इंजीनियरिंग, चीनी, बिजली, और आतिथ्य क्षेत्र आदि। यह कंपनी सीमेंट से लेकर अलग-अलग सेक्टर को कवर करती है. एक्सपर्ट का मानना है कि आगे यह कंपनी कैपेक्स करेगी, जिसका असर कंपनी के शेयर में भी देखने को मिल सकता है. 

Stanley Lifestyles Share Price Target: अगले बजट तक ₹800 के पार जाएगा यह स्टॉक, रखे नजर

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top