Stock Market: आज फिन निफ़्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega, आईए जानते हैं कि 11 September ko market kaisa rahega।
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दिन भर के तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega। कारोबार के अंत में निफ्टी 104.70 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 25,041.10 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44% की बढ़त के साथ 81,921.29 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ़्टी 0.30% की बढ़त के साथ 51,272.30 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाटा पावर, एलटीआई मैंडेटरी, जिओ फाइनेंशियल, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, सिप्ला और आईटीसी टॉप गैनर्स रहे है। जबकि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस ओएनजीसी और हिंदुस्तान युनिलीवर टॉप लूजर्स रहे हैं।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी, टेलीकॉम, पावर और फार्मा शेयर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। रियलिटी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली। तेल और गैस शेयर में दबाव रहा।
11 September ko market kaisa rahega (Kl Market kaisa rahega)
आज 10 सितंबर को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ने 25000 के लेवल को पार कर लिया है। इससे कुछ मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कल बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिका के बाजार से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। मार्केट एक्सपोर्ट ने निफ्टी के लिए 25120 से 25280 की रेंज में रेजिस्टेंस बताया है और 24700 से 24650 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। अगर निफ्टी 25000 के ऊपर टिकी रहती है तो इसमें आगे मजबूती देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ्टी में भी आज अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। बैंक निफ्टी ने आज 89 DEMA का समर्थन किया है जो की मजबूती का संकेत देता है। बैंक निफ्टी के लिए 51600-51750 के जोन में रजिस्टेंस है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि अगर इसमें और अधिक तेजी देखने को मिलती है तो बैंकिंग स्टॉक में भी एक नया ट्रेंड देखने को मिल सकता है। निवेशकों को बैंकिंग स्टॉक में ट्रेड करने की सलाह होगी।
Innomet Advanced Materials IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।