Kross IPO: 500 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 9 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Kross IPO GMP, date, price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।
Kross IPO Review
बहुत सी कंपनियां समय-समय पर निवेशकों को आईपीओ का तोहफा देती रहती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता देगी 9 सितंबर को एक या दो नहीं एक साथ 7 आईपीओ आ रहे हैं, जिसमें आप इन्वेस्ट कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
क्रॉस आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। क्रॉस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी के द्वारा इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपए के 1.04 करोड़ नए शेयर जारी किया जाएंगे और ₹250 को रुपए के 1.04 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।
IPO Open date | सोमवार, 9 सितंबर, 2024 |
IPO Close Date | बुधवार, 11 सितंबर, 2024 |
Face Value | 5 रूपये प्रति शेयर |
Price Band | ₹228 से ₹240 प्रति शेयर |
Lot Size | 62 शेयर |
Listing Date | सोमवार, 16 सितंबर, 2024 |
Basis Of Allotment | गुरुवार, 12 सितंबर 2024 |
Issue type | Book Built Issue IPO |
Listing At | BSE NSE |
Fresh issue | 10,416,667 शेयर |
Kross IPO Price
क्रॉस आईपीओ का प्राइस बैंड 228 रुपए से 240 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 62 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।
Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
Kross IPO Allotment
क्रॉस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा। उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।
Kross IPO Listing
क्रॉस आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 तय की गई है।
इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड क्रॉस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
कंपनी के प्रमोटर
सुधीर राय और अनिता राय कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर
Kross IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रॉस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि क्रॉस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 240 रुपए पर हो सकती है।
Kross limited के बारे में
क्रॉस लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन तथा मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के लिए उच्च प्रदर्शन वाले फोर्ज्ड और सटीक मिशनीक्रत सुरक्षा प्रदान करती है। इसी के साथ क्रॉस कंपनी एक्सल शाफ्ट, कम्पेनियन फ्लैंज, एंटी-रोल बार और स्टेबलाइजर बार असेंबली, सस्पेंशन लिंकेज, डिफरेंशियल स्पाइडर, बेवल गियर, प्लैनेट कैरियर, इंटर-एक्सल किट, रियर-एंड स्पिंडल, पोल व्हील, तथा हाइड्रोलिक लिफ्ट व्यवस्था, पावर टेक-ऑफ (पीटीओ) शाफ्ट और फ्रंट एक्सल स्पिंडल के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर आदि प्रोडक्ट बनाती है।
आईपीओ का उद्देश्य
क्रॉस लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्य के लिए करेगी।
- मशीनरी और उपकरणों के खरीद के लिए
- कंपनी के कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
- कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.