Krystal Share Price Target: शेयर बाजार में अब लगातार 12 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। इसी तेजी के बीच डायवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज कंपनी Krystal पर ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक निवेशकों को 60 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।
Krystal News in Hindi
मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार, आगे शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। इसी तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस मोनार्क नेटवर्क कैपिटल ने क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। यह स्टॉक निवेशकों को 60% का रिटर्न दे सकता है।
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1,079 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.19% है। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के स्टॉक में 70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 3% विदेशी निवेशकों की और रिटेल निवेशकों की 21% हिस्सेदारी है।
Jeyyam Global Foods IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल? जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
Krystal Share Price Target
Krystal Integrated Services पर ब्रोकरेज Monarch Networth Capital ने खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने क्रिस्टल के स्टॉक के लिए 1230 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 773.45 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 60% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Krystal Share price
क्रिस्टल का शेयर शुक्रवार को 2.35 अंक या 0.30% की बढ़त के साथ 773.45 पर बंद हुआ है। क्रिस्टल का 52 वीक हाई 1,022 रुपए और 52 वीक लो 628 रुपए रहा है।
ब्रोकरेज के अनुसार क्रिस्टल IFMS इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ने वाली है। जो आईएफएमएस प्राइवेट सिक्योरिटी स्टाफिंग और खान-पान सहित विभिन्न प्रकार की सेवा प्रदान करता है।
Gala Precision Engineering IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!
कंपनी के बारे में
Krystal Integrated Services B2B मॉडल पर काम करती है. यह हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डेनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, फैकेड क्लीनिंग जैसी सर्विसेज के साथ-साथ प्रोडक्शन सपोर्ट, वेयरहाउस मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. कंपनी स्टाफिंग, पे-रोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी, कैटरिंग सर्विसेज की भी पेशकश करती है.
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.