Lic share price target: भारत सरकार की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय Insurance कंपनी LIC का शेयर प्राइस टारगेट 2024 में 1220 रुपए से लेकर 1240 रुपए तक का अनुमान लगाया जा रहा है.
LIC News in hindi
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की मार्केट वैल्यू 7,01,695 करोड़ है। इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने पिछले 1 साल में 78% का शानदार रिटर्न दिया है, एक्सपर्टस और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से लगभग इस शेयर को 70% मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है। LIC इंश्योरेंस कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है.
Lic Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने एलआईसी के शेयर के लिए पहला 1220 रुपए और दूसरा 1240 रुपए टारगेट प्राइस बताया है. और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह कंपनी आगे अच्छा रिटर्न दे सकती है.
Lic Share Price
एलआईसी का शेयर शुक्रवार को 4.7 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 1108 रुपए पर बंद हुआ है. वही एलआईसी के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5%, पिछले 1 महीने में 7% और 1 साल में लगभग 70% का रिटर्न दिया है. अगर इसके 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो लाइफ इंश्योरेंस में निवेशकों को 27% का रिटर्न दिया है. एलआईसी का 52 वीक हाई 1175 और 52 वीक को 50097 रहा है.
LIC Good Bye For Long Term (क्या एलआईसी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?)
एलआईसी एक सरकारी बीमा (Insurance) कंपनी है। कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और इंश्योरेंस के लिए यह कंपनी सबसे भरोसेमंद साबित हुई है, इसी के आधार पर इस इंश्योरेंस कंपनी के आगे ग्रोथ करने के बहुत आसार हैं.
Lic क्या है?
एलआईसी का फुल फॉर्म लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life insurance corporation) है, यह भारत सरकार की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है।
Life insurance corporation (Lic of India क्या काम करती है?)
LIC लोगों से किस्त रूप में पैसे एकत्रित करके उन्हें जीवन बीमा (Life insurance) प्रदान करती है,
health insurance,accident insurance,
यह इंश्योरेंस कंपनी इन पैसों को औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय योजनाओं और राष्ट्रीय परियोजनाओं को उचित फाइनेंस (finance)पर लोन उपलब्ध करवाती है
Lic Credit card kya hai
एलआईसी एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड की सेवा भी उपलब्ध करवाता है, इस क्रेडिट कार्ड (Credit card) से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। credit card से आप एलआईसी प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं.
read more
Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।