Manba Finance IPO: पहले ही दिन होगा 50% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स! -

Manba Finance IPO: पहले ही दिन होगा 50% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। मनबा फाइनेंस आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन 50% का मुनाफा दे सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manba Finance IPO Date

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। मनबा फाइनेंस आईपीओ सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 25 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मनबा फाइनेंस कंपनी इस आईपीओ से 150.84 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में  1.26 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Manba Finance IPO Price

मनबा फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपए से ₹120 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 125 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम ₹15000 का निवेश करना होगा।

Nalco Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये PSU Stock

Manba Finance IPO Allotment

मनबा फाइनेंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर गुरुवार, 26 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार 26 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा। और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें 27 सितंबर को डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

Manba Finance IPO Listing

मनबा फाइनेंस आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 30 सितंबर, 2024 तय की गई है।

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड मनबा फाइनेंस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी के प्रमोटर

मनबा इन्वेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एवलाॅन एडवाइजरी एंड कंसलटेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मनबा फिनकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, मनबा इन्फोटेक एलएलपी और मनीष कुमार शाह कंपनी के प्रमोटर है।

Manba Finance IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, मनबा फाइनेंस आईपीओ जीएमपी आज ₹60 पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 50% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 180 रुपए पर हो सकती है।

कंपनी के बारे में

मनबा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। यह एक गैर बैंकिंग की कंपनी है जो नए दो पहिया, तिपहिया, इलेक्ट्रिक दोपहिया , इलेक्ट्रिक तिपहिया प्रयुक्त कारें, छोटे व्यवसाय ऋण और व्यक्तिगत ऋण के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है।

अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाली वित्तीय वर्ष के बीच मनबा फाइनेंस के राजस्व में 44% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 90% की वृद्धि हुई है।

Senco Gold Share Price Target: तगड़ा रिटर्न देने के लिए आ गया है Jewellery Stock, जानें टारगेट प्राइस

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top