NSE Circular जारी करने के बाद भी क्यों नहीं खुली मार्केट? जानें क्या रहा होगा कारण? -

NSE Circular जारी करने के बाद भी क्यों नहीं खुली मार्केट? जानें क्या रहा होगा कारण?

28 Sep Market Open Or Closed: शुक्रवार को NSE Circular जारी किया गया था जिसमें NSE ने बताया था कि शनिवार 28 सितंबर को मार्केट खुला रहेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ और शनिवार को बताएं गए टाइम के अनुसार मार्केट नहीं खुली तो आईए जानते हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है?

शनिवार, 28 सितंबर को मार्केट क्यों नहीं खुली?

शुक्रवार को दोपहर में NSE ने सर्कुलर जारी किया था। उस सर्कुलर में जानकारी दी गई थी कि शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजार में लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। यह ट्रेडिंग सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए किया जाएगा और इसका टाइम दोपहर 12:00 से 1:00 बजे का तय किया गया था। परंतु किसी कारणवश मार्केट ओपन नहीं हुआ।

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था कि शनिवार को भी मार्केट ओपन होगा। इससे पहले भी शनिवार को कई बार मार्केट खुल चुका है। परंतु इस बार मार्केट नहीं खुला। सभी निवेशक नजर टिकाए हुए थे कि 12:00 बजे मार्केट ओपन होगा, परंतु न जाने किस कारण यह लाइव ट्रेडिंग सेशन नहीं हो पाया।

NSE Circular Download 

शनिवार को बताएं के टाइम के अनुसार शेयर बाजार नहीं खुला। इसकी जानकारी हमें अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही हमें जानकारी मिलती है आपको सूचित कर दिया जाएगा।

Stock Market: सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (Monday Market Prediction)

28 सितंबर को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए मार्केट ओपन होने वाला था। इस टेस्टिंग का उद्देश्य है कि nse इमरजेंसी में अपनी सेवाएं जारी रख सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज के सर्विस पर कोई असर न पड़े और यह सुचारू रूप से चलती रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top