Pelatro IPO: पेलाट्रो आईपीओ का प्राइस बैंड 190 रुपए से ₹200 प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा। आइए आज हम इस आर्टिकल में इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Pelatro IPO Date
यह जरूरी नहीं होता है कि अगर आईपीओ की जीएमपी अच्छी रहेगी तो ही प्रॉफिट होगा। कभी-कभी आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी वह डबल प्रॉफिट दे जाता है। तो आइए इस आईपीओ के बारे में हम जानते हैं।
पेलाट्रो आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पेलाट्रो आईपीओ के जरिए कंपनी 55.98 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 27.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
Pelatro IPO Price
पेलाट्रो आईपीओ का प्राइस बैंड 190 रुपए से 200 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ
Pelatro IPO Allotment
पेलाट्रो आईपीओ में निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।
Pelatro IPO Listing
पेलाट्रो आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख 24 सितंबर 2024 तय की गई है। पेलाट्रो के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है और यह एक एसएमई आईपीओ है।
कयुमुलेटिव कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पेलाट्रो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Pelatro IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार,पेलाट्रो आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹200 पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।
कंपनी के प्रमोटर
सुभाष मेनन, सुदेश येजुवथ, किरण मेनन और वरुण मेनन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!
Pelatro Ltd के बारे में
पेलाट्रो लिमिटेड एक व्यापक ग्राहक सहभागिता मंच एमवीवा प्रदान करता है, जो कंपनियां या ब्रांडों और उनके अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच ग्राहक केंद्रित बातचीत को सक्षम बनाता है। कंपनी व्यवसाय को अपने ग्राहकों के व्यवहार को सही ढंग से समझने और अंतिम ग्राहकों के साथ बातचीत को बेहतर बनाने की जरूरत में मदद करती है। यह प्लेटफॉर्म डेटा संग्रह, विश्लेषण, खुफिया जानकारी एकत्र करके दर्शकों का चयन, कॉन्फ़िगरेशन निष्पादन और रिपोर्टिंग से लेकर अंत से अंत क्षमताएं और अनुभव प्रदान करता है।
आईपीओ का उद्देश्य
पेलाट्रो कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का उपयोग आईटी उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर, सर्वर और अन्य सहायक उपकरणों की खरीदारी के लिए, सहायक कंपनी में निवेश करने के लिए, कार्यशीर पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।