Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स! -

Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

Popular Foundations IPO: पॉपुलर फाउंडेशन का आईपीओ 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Popular Foundations IPO Review

पॉपुलर फाउंडेशन का आईपीओ शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पॉपुलर फाउंडेशन कंपनी इस आईपीओ के जरिए 19.86 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 53.7 लाख नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी

Popular Foundations IPO Price

पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹37 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 111,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 222,000 रुपए का निवेश करना होगा।

पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ एक SME IPO है और इसके शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Popular Foundations IPO Allotment

पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें शुक्रवार 20 सितंबर, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

Popular Foundations IPO Listing

पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

कंपनी के प्रमोट श्री अनंतनारायण शंकरलिंगम वेंकटेश और श्रीमती विनीता वेंकटेश कंपनी के प्रमोटर है।

Popular Foundations IPO GMP

इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹37 रुपए पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है और कोई कोई आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी वह डबल प्राइस पर लिस्ट होते हैं।

Popular Foundations Ltd के बारे में

पॉपुलर फाउंडेशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाओं में विशेषज्ञ रखती है और निर्माण क्षेत्र में व्यापक और एंड टू एंड सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी कारखानों , शैक्षणिक संस्थाओं और वाणिज्यिक और आवासीय परियोजना जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य करती है।

Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

आईपीओ का उद्देश्य

पॉपुलर फेडरेशन लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

  • कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
  • कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए.

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top