Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न -

Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Power Mech Projects को गुजरात मिनरल्स से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पावर मेक प्रोजेक्ट ने पिछले 10 सालों में लिस्टिंग के बाद 10 गुना रिटर्न दिया है।

Power Mech Projects News

वीरवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। निफ्टी 0.81% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 0.78% के बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसी बीच बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर आते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। तो आईए जानते हैं कि क्या यह स्टॉक कल भी ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा या नहीं?

Power Mech Projects Order Book

सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉल कैप कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट ने शेयर बाजार को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। पावर मेक प्रोजेक्ट को गुजरात मिनिरल से यह वर्क आर्डर MW के पावर प्लांट के रिपेयर एंड मेंटेनेंस का मिला है। यह आर्डर 226.66 करोड़ रुपए का है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 3 साल के अंदर पूरा करना है।

इससे पहले कंपनी को 19 सितंबर को 865 करोड़ रुपए का आर्डर मिला था। यह आर्डर कंपनी को वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी से मिला था। 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57085 करोड़ रुपए का था।

Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

Power Mech Projects Share Price

पावर मेक प्रोजेक्ट का शेयर वीरवार को ₹10 या 0.16% के बढ़त के साथ 6631.35 पर बंद हुआ है। पावर मेक प्रोजेक्ट का 52 वीक हाई 7450 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है।

Power Mech Projects Share price History

पावर मेक प्रोजेक्ट ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 60%, 3 साल में 626% और 5 साल में 763% का शानदार रिटर्न दिया है। साल 2015 में यह कंपनी 640 रुपए के प्राइस पर आईपीओ लाई थी। उस समय इसका ऑर्डर बुक 3524 करोड रुपए था। आज यह शेयर 6635 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि पिछले 10 सालों से अब तक यह स्टॉक 10 गुना रिटर्न दे चुका है।

Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

Power Mech Projects Ltd के बारे में

पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1999 में हुई थी। यह कंपनी पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा प्रेजेंस यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में भी फैला हुआ है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स की bhel, टाटा पावर, अदानी, राइट्स, RVNL जैसी कंपनियां क्लाइंट है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top