देश की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली थर्मल पावर कंपनी का PSU STOCK बहुत जल्दी मल्टीबैगर स्टॉक बनने वाला है महारत्न पावर पीएसयू स्टॉक एनटीपीसी (NTPC) ने आज अपना पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.2% बढ़कर 5506 करोड़ रुपए हो गया है। साथ में कंपनी की बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है
POWER PSU STOCK NTPC (पीएसयू स्टॉक एनटीपीसी)
NTPC भारत की सबसे बड़ी सरकारी महारत्न पावर कंपनी है। कंपनी ने आज अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं जिसमें कम्पनी को शुद्ध मुनाफा 12.2% बढ़कर 5506 करोड़ रुपए हो गया है। 1 साल पहले समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4907.13 करोड़ रुपए था। नतीजों के साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के फाइनल डिविडेंड (FINAL DIVIDEND) के रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है
NTPC divided record date
PSU STOCK एनटीपीसी पावर कंपनी ने अपने पहले तिमाही के नतीजों के साथ ही फाइनल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है। इससे पहले 24 मई 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड पर फैसला लिया गया जिसमें ₹10 के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 3.25 रूपए डिविडेंड देने की घोषणा की गई थी
Read more
NTPC divided 2024 record date
PSU STOCK एनटीपीसी पावर कंपनी ने अपने पहली तिमाही के नतीजे के साथ ही बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है NTPC divided record date 7 अगस्त 2024 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान 11 सितंबर 2024 तक किया जाएगा।
NTPC SHARE PRICE TARGET
एनटीपीसी सबसे बड़ी पावर कंपनी है यह एक पीएसयू स्टॉक (PSU STOCK) है, कंपनी का पिछले सालों का प्रदर्शन शानदार रहा है कंपनी का फंडामेंटल बहुत अच्छा है ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट की रेटिंग के अनुसार 90% मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है और एनटीपीसी शेयर प्राइस टारगेट आने वाले समय में 400 से 450 के बीच रह सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ?
पीएसयू स्टॉक क्या है ?(PSU stock kya hai)
PSU STOCK वह होते हैं जिनमें आधे से ज्यादा हिस्सेदारी सरकार की होती है और उन पर नियंत्रण सरकार का ही रहता है।
PSU STOCKS means (PSU STOCK KA KYA MATLAB HAI )
PSU STOCK का हिंदी मीनिंग पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग है जिस कंपनी में सरकार की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी हो उसे पीएसयू स्टॉक कहते हैं और इन पर पूरा नियंत्रण सरकार का रहता है
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।