Reliance Power Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, 5 साल में दिया 621% का रिटर्न -

Reliance Power Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, 5 साल में दिया 621% का रिटर्न

Reliance Power Share Price Target: रिलायंस पावर ने पिछले 5 सालों में 621% का शानदार रिटर्न दिया है। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर ₹1 से बढ़कर ₹28 तक पहुंच चुका है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह 35 से 45 रुपए तक जा सकता है।

Reliance Power News in hindi

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर कंपनी में कुछ महीनों से गिरावट देखने को मिल रही है। परंतु कंपनी ने लान्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने रिलायंस पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। रिलायंस पावर का शेयर अब ₹1 से ऊपर उठकर ₹28 पर पहुंच चुका है। रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपए पर थे। कंपनी के शेर इस लेवल से 99% गिरकर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपए पर पहुंच गए हैं। इसके बाद रिलायंस पावर के शेयर में तेजी देखने को मिली है, और अब आप इस का स्टॉक बाय कर सकते हैं।

Reliance Power Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट में रिलायंस पावर के स्टॉक के लिए पहला 35 रुपए और दूसरा 45 रुपए टारगेट प्राइस बताया है। रिलायंस पावर का शेयर 15 जुलाई 2022 को 11.28 रुपए पर था और अब कंपनी का शेयर 15 जुलाई 2024 को 28 रुपए पर पहुंच चुका है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में 88% की तेजी देखने को मिली है।

Reliance Power Share Price

रिलायंस पावर का शेयर मंगलवार को 0.19 अंक या 0.66% की गिरावट के साथ 28.49 रुपए पर बंद हुआ था। रिलायंस पावर का 52 वीक हाई ₹34 और 52 वीक लो ₹14 रहा है।

NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

Reliance Power Share Price History

रिलायंस पावर ने पिछले हफ्ते 1.13%, पिछले 1 साल में 85%, 3 साल में 127% और 5 साल में 621% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले महीने लगभग 11% की गिरावट देखने को मिली है।

Reliance Power Limited के बारे में

रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की एक कंपनी है। यह भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन का काम करती है। इसके अलावा यह महाराष्ट्र, गोवा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली का उत्पादन और वितरण भी करती है।

ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top