Share Samadhan IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें -

Share Samadhan IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

Share Samadhan IPO: शेयर समाधान आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

Share Samadhan IPO Review

किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए और इसी के साथ आईपीओ के प्राइस बैंड, जीएमपी, लाॅट साइज, डेट, एलॉटमेंट आदि के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए।

अगर आप भी शेयर समाधान आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि यह आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर ,2024 तक बोली लगा सकते हैं। शेयर समाधान कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24.06 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 32.51 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
Price Band ₹70 से ₹74 प्रति शेयर
Lot Size 1600 शेयर 
Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
Issue type Book Built Issue IPO
Listing At BSE SME  
Fresh issue 3,251,200 शेयर

Share Samadhan IPO Price

शेयर समाधान आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपए से 74 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,800 रुपए का निवेश करना होगा।

Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

Share Samadhan IPO Allotment

शेयर समाधान आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीओ लॉटरी सिस्टम की तरह होता है, इसलिए सभी निवेशकों को आईपीओ नहीं मिलता है। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें आईपीओ मिल जाएगा , उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

Share Samadhan IPO Listing

शेयर समाधान आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 तय की गई है। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शेयर समाधान आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। शेयर समाधान आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है ।

कंपनी के प्रमोटर

श्री अभय कुमार चंडालिया और श्री विकास कुमार जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

Share Samadhan IPO GMP

इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर समाधान आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि शेयर समाधान आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 74 रुपए पर हो सकती है।

Share Samadhan Ltd के बारे में

शेयर समाधान लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। इस कंपनी को पहले टाइगर आइलैंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी ग्राहकों को उनके धन की कुशलता पूर्वक सुरक्षा और वसूली में मदद करने के उद्देश्य से सेवा उपलब्ध कराती है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2023 तक समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच शेयर समाधान लिमिटेड के राजस्व में 261% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 716% की वृद्धि हुई है।

आईपीओ का उद्देश्य

शेयर समाधान लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

  • प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए व्यय को पूरा करना
  • कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए औरu
  • निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top