SPP Polymers IPO: एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। आइए आज हम इस आर्टिकल में इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
SPP Polymers IPO Review
इस हफ्ते 13 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है। उन्हें में से एक कंपनी के आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। तो आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेशकों को कितना प्रॉफिट हो सकता है?
एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को बंद होगा। एसपीपी पॉलिमर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24.49 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 41.5 लाख नए शेयर जारी करेगी।
SPP Polymers IPO Price
एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 236,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!
SPP Polymers IPO Allotment
एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर शुक्रवार 13 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे और सोमवार, 16 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी 16 सितंबर को शेयर दिए जाएंगे।
SPP Polymers IPO Listing
एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 17 सितंबर 2024 तय की गई है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। दीपक गोयल, महावीर बाहेती, लीलाधर मुद्रा और आशा राम बाहेती कंपनी के प्रमोटर है।
SPP Polymers IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 42% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 84 रुपए पर हो सकती है।
SPP Polymers ltd के बारे में
एसपीपी पॉलीमर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी। इस कंपनी को पहले एसपीपी फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी एचडीपीई बुने हुए कपड़े और बैग, गैर बुने हुए कपड़े और बैग और मल्टीफिलामेंट की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है। कंपनी उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में स्थित है।
Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स
31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में एसपीपी पॉलीमर्स लिमिटेड के राजस्व में 40% की वृद्धि हुई है और कर के बदलाव में 83% की वृद्धि हुई है।
आईपीओ का उद्देश्य
एसपीपी पॉलिमर्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।