Steel Strips Wheels Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ने इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर अगले कुछ दिनों में बंपर रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Steel Strips Wheels News in Hindi:
बीते हफ्ते अमेरिका में मंदी की चिंता देखने को मिली और इससे वैश्विक बाजार में मिला-जुला रूख देखने को मिला। निफ्टी 1% बढ़ा है और स्मॉल कैप 3.5% बढ़ा है। मंथली एक्सपायरी के कारण बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्टर के अनुसार, इस हफ्ते निफ्टी 24,400 से 25,200 की रेंज में कारोबार करता दिखाई दे सकता है। ब्रोकरेज ने ऑटो एंसिलरी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स में खरीदारी करने की सलाह दी है और कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को आगे बंपर रिटर्न देगा।
कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का मार्केट कैप 3,537 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.5 प्रतिशत है।
Welcast Steels Dividend 2024: कंपनी 25% का देगी फाइनल डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट
Steel Strips Wheels Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने स्टील स्ट्रिप्स में के लिए ₹300 का टारगेट प्राइस बताया है। 23 अगस्त को यह स्टाक 225 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 44% की तेजी देखने को मिल सकती है।
वित्त वर्ष 2024 में बिक्री मिक्स रही है। 72% स्टील व्हील्स और 28% अलॉय व्हील्स की रही है। एसयूवी और प्रीमियम PV सेगमेंट में अलॉय व्हील्स की मांग और ब्राउनफील्ड विस्तार और एएसीएल अधिग्रहण से ग्रोथ मिलेगी। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का EBITDA मार्जिन 11%, रिटर्न रेयशों 14-17% और ग्रोस डेट 1,050 करोड़ से घटकर 780 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।
Steel Strips Wheels Share Price
स्टील स्ट्रिप्स व्हिस्ल का स्टॉक शुक्रवार को 5.10 अंक या 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 225 रुपए बंद हुआ है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का 52 वीक हाई 298.90 रुपए और 52 लो 190 रुपए रहा है।
Disclaimer
Bharat Times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।