Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा -

Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Suprajit Engineering Share price target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक  Suprajit Engineering Share थोड़े ही दिनों में अपना नया हाई बना सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर 570 के लेवल को टच कर सकता है।

Suprajit Engineering Share Price 

Suprajit Engineering Share ने पिछले 1 साल में 25% का शानदार रिटर्न दिया है। 29 जुलाई को शेयर ने 556 का नया हाई बनाया उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण इस में थोड़ी गिरावट आई है, पर अब एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Suprajit Engineering Share के बारे में

सुप्रजीत इंजीनियरिंग कंपनी मुख्य रूप से केबल बनाने का कारोबार करती है। कम्पनी का पिछले सालों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है। साल दर साल रेवेन्यू, प्रॉफिट और नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर में होल्डिंग पेटर्न देखें तो प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 44%, म्युचुअल फंड की होल्डिंग 16%, रिटेल  इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 32% और विदेशी इन्वेस्टमेंट लगभग 5% के करीब है। म्युचुअल फंड की होल्डिंग्स देखते हुए इसे एक क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

राहुल गांधी की भी है 16 लाख की इन्वेस्टमेंट

Suprajit Engineering Share में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन्वेस्टमेंट 16 लाख रुपए के करीब है जो कि उन्होंने चुनावों के वक्त अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया था।

Suprajit Engineering Share dividend 

कंपनी ने 2024 में 26 फरवरी को डिविडेंड की एक्सपायर डेट घोषित की थी। उसके बाद अभी कोई डिविडेंड की घोषणा नहीं की गई है। उस समय कंपनी ने ₹1.40  प्रति शेयर पर डिविडेंड का भुगतान किया था।

Suprajit Engineering to buy for long term | क्या सुप्रजीत इंजीनियरिंग एक अच्छी खरीद है

Suprajit Engineering Share पर मार्केट एक्सपर्ट, ब्रोकरेज हाउस द्वारा मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है और ग्रो ऐप पर 86% Buy रेटिंग दी गई है। कंपनी की पिछले सालों की परफॉर्मेंस, मजबूत फंडामेंटल, P/E ratio, इंडस्ट्री P/E ,ROE, होल्डिंग पेटर्न इन तमाम चीजों को देखते हुए एक्सपर्ट ने Suprajit Engineering Share को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीद माना है।

Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Suprajit Engineering Share price target

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक Suprajit Engineering Share आने वाले थोड़े ही दिनों में 570 का लेवल टच करेगा।

Disclaimer

Bharat Times पर गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

1 thought on “Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा”

  1. Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top