Tag: bharat times

  • SPP Polymers IPO GMP: ग्रे मार्केट में है अच्छे संकेत, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    SPP Polymers IPO GMP: ग्रे मार्केट में है अच्छे संकेत, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    SPP Polymers IPO: एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। आइए आज हम इस आर्टिकल में इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    SPP Polymers IPO Review

    इस हफ्ते 13 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है। उन्हें में से एक कंपनी के आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। तो आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेशकों को कितना प्रॉफिट हो सकता है?

    एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को बंद होगा। एसपीपी पॉलिमर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24.49 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 41.5 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    SPP Polymers IPO Price

    एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 236,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    SPP Polymers IPO Allotment

    एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर शुक्रवार 13 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे और सोमवार, 16 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी 16 सितंबर को शेयर दिए जाएंगे।

    SPP Polymers IPO Listing

    एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 17 सितंबर 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। दीपक गोयल, महावीर बाहेती, लीलाधर मुद्रा और आशा राम बाहेती कंपनी के प्रमोटर है।

    SPP Polymers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसपीपी पॉलिमर्स आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 42% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 84 रुपए पर हो सकती है।

    SPP Polymers ltd के बारे में

    एसपीपी पॉलीमर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी। इस कंपनी को पहले एसपीपी फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी एचडीपीई बुने हुए कपड़े और बैग, गैर बुने हुए कपड़े और बैग और मल्टीफिलामेंट की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है। कंपनी उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में स्थित है।

    Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स

    31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में एसपीपी पॉलीमर्स लिमिटेड के राजस्व में 40% की वृद्धि हुई है और कर के बदलाव में 83% की वृद्धि हुई है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    एसपीपी पॉलिमर्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Trafiksol ITS Technologies IPO: सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आपको पहले ही दिन मालामाल करने वाला है। यह आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। आइए हम जानते हैं कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है और इसकी जीएमपी क्या चल रही है?

    Trafiksol ITS Technologies IPO Review

    कमाई करने का एक ओर अच्छा मौका है। क्योंकि इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉज़ीज का आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.87 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 64.1 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Trafiksol ITS Technologies IPO Price

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए से 70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 280,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    PN Gadgil jewellers IPO: 10 सितंबर को खुल रहा है ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ

    Trafiksol ITS Technologies IPO Allotment

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज में निवेशकों को शेयर शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा, उन्हें सोमवार 16 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा, उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Trafiksol ITS Technologies IPO Listing

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 तय की गई है। जितेंद्र नारायण दास और पूनम दास कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Trafiksol ITS Technologies IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज ₹80 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 114.29 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 150 रुपए पर हो सकती है।

    क्या करती है कंपनी?

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, परामर्श और वितरण सेवाओं के साथ व्यापक बुद्धिमान परिवहन प्रणाली (ITS) और संचालन समाधान प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी सभी प्लेटफॉर्मों के लिए तैयार और अनुकूलित सॉफ्टवेयर समाधान ऑपरेटिंग सिस्टम व्यावसायिक अनुप्रयोग और कंप्यूटर गेम प्रदान करती है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी के राजस्व में 80% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 153 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स

    आईपीओ का उद्देश्य

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए करेंगी।

    • सॉफ्टवेयर के खरीद करने के लिए
    • कुछ उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशीर पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स

    Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स

    Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो सकता है। यह आईपीओ 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आइए आज हम इस आर्टिकल में बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।

    Bajaj Housing Finance IPO Date

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए कंपनी 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए के 50.86 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 3000 करोड़ रुपए के 42.86 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹66 से ₹70 प्रति शेयर
    Lot Size 214 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE BSE  
    Fresh issue 508,571,429 शेयर

    Bajaj Housing Finance IPO Price

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 214 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,980 रुपए का निवेश करना होगा।

    Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Bajaj Housing Finance IPO Allotment

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्हें 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।

    Bajaj Housing Finance IPO Listing

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 रखी गई है।

    कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड , बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड , एक्सिस कैपिटल लिमिटेड , गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड , एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड , जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

    Bajaj Housing Finance IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  के रिपोर्ट के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ जीएमपी आज ₹53 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 75.71% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 123 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    बजाज फाइनेंस लिमिटेड और बजाज फिनसर्व लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
     
     

    क्या करती है कंपनी?

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीदने और रिनोवेट करने के लिए कस्टमाइज फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसके मॉर्टगेज प्रोडक्ट्स में होम लोन, प्रॉपर्टी के विरुद्ध लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग शामिल हैं. यह घर खरीदने वालों से लेकर बड़े डेवलपर्स तक, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवा प्रदान करता है.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Aditya Ultra Steel IPO Review: टीएमटी बार बनाने वाली आदित्य अल्ट्रा स्टील का आईपीओ 9 सितंबर से खुल रहा है और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Aditya Ultra Steel IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Aditya Ultra Steel IPO Date

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आदित्य अल्ट्रा स्टील कंपनी इस आईपीओ के जरिए 45.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 74 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹59 से ₹62 प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 7,400,000 शेयर

    Aditya Ultra Steel IPO Price

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ का प्राइस बैंड 59 रुपए से 62 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 124,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 248,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Aditya Ultra Steel IPO Allotment

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Aditya Ultra Steel IPO Listing

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है ।

    Aditya Ultra Steel IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है क8520 आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 62 रुपए पर हो सकती है।

    Gajanand International IPO: आ गया है कपास का उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री वरुण मनोजकुमार जैन और श्रीमती वरुणा वरुण जैन कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    क्या करती है कंपनी?

    आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह कंपनी कामधेनु ब्रांड नाम के तहत रोल्ड स्टील प्रोडक्ट्स यानी टीएमटी बार बनती है। कंपनी रीहीटिंग फर्नेस और रोलिंग मिल में बिलेट्स से टीएमटी बार बनाती है, जो मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी वांकानेर (गुजरात) में स्थित है और इसकी टीएमटी बार के लिए उत्पादन क्षमता 1,08,000 मीट्रिक टन है.

    आईपीओ का उद्देश्य

    आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए और 
    • सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Subhshree Biofuels Energy IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Review

    यह जरूरी नहीं होता है कि हमें सभी आईपीओ मिलेंगे ही। परंतु हम एक अच्छी कंपनी के आईपीओ में निवेश कर कुछ मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए आइए आज हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। शुभश्री बायोफ्यूल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 13.92 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹113 से ₹119 प्रति शेयर
    Lot Size 1200 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 1,392,000 शेयर

    Subhshree Biofuels Energy IPO Price

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपए से 119 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 142,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 285,600 रुपए का निवेश करना होगा।

    Gajanand International IPO: आ गया है कपास का उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Subhshree Biofuels Energy IPO Allotment

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Listing

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है ।

    Subhshree Biofuels Energy IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 119 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अनुराग अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, सागर अग्रवाल और उपासना श्रीवास्तव दत्तानी कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के बारे में

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी। यह कंपनी रीसाइकलिंग मटेरियल, टैक्सटाइल प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, मेटल आदि सेक्टर में काम करने वाले ग्राहकों को बायोमास पेलेट और बिक्रेट सहित बायोमास ईंधन की आपूर्ति करती है। कंपनी ने तीन ब्रैकेटिंग और प्लेटिंग मशीन स्थापित की है। जिनमें से एक कंपनी के स्वामित्व में है और दो को परिसर के साथ पट्टे पर दिया गया है। जिनकी संयुक्त क्षमता 132 टन प्रतिदिन है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Share Samadhan IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Share Samadhan IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Share Samadhan IPO: शेयर समाधान आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

    Share Samadhan IPO Review

    किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए और इसी के साथ आईपीओ के प्राइस बैंड, जीएमपी, लाॅट साइज, डेट, एलॉटमेंट आदि के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए।

    अगर आप भी शेयर समाधान आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि यह आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर ,2024 तक बोली लगा सकते हैं। शेयर समाधान कंपनी इस आईपीओ के जरिए 24.06 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 32.51 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹70 से ₹74 प्रति शेयर
    Lot Size 1600 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE SME  
    Fresh issue 3,251,200 शेयर

    Share Samadhan IPO Price

    शेयर समाधान आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपए से 74 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Share Samadhan IPO Allotment

    शेयर समाधान आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीओ लॉटरी सिस्टम की तरह होता है, इसलिए सभी निवेशकों को आईपीओ नहीं मिलता है। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन्हें आईपीओ मिल जाएगा , उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Share Samadhan IPO Listing

    शेयर समाधान आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 तय की गई है। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शेयर समाधान आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। शेयर समाधान आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है ।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री अभय कुमार चंडालिया और श्री विकास कुमार जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Share Samadhan IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर समाधान आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि शेयर समाधान आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 74 रुपए पर हो सकती है।

    Share Samadhan Ltd के बारे में

    शेयर समाधान लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। इस कंपनी को पहले टाइगर आइलैंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी ग्राहकों को उनके धन की कुशलता पूर्वक सुरक्षा और वसूली में मदद करने के उद्देश्य से सेवा उपलब्ध कराती है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2023 तक समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच शेयर समाधान लिमिटेड के राजस्व में 261% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 716% की वृद्धि हुई है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    शेयर समाधान लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए व्यय को पूरा करना
    • कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए औरu
    • निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Kross IPO: 500 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 9 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Kross IPO GMP, date, price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Kross IPO Review

    बहुत सी कंपनियां समय-समय पर निवेशकों को आईपीओ का तोहफा देती रहती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता देगी 9 सितंबर को एक या दो नहीं एक साथ 7 आईपीओ आ रहे हैं, जिसमें आप इन्वेस्ट कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

    क्रॉस आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। क्रॉस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी के द्वारा इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपए के 1.04 करोड़ नए शेयर जारी किया जाएंगे और ₹250 को रुपए के 1.04 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 5 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹228 से ₹240 प्रति शेयर
    Lot Size 62 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE NSE  
    Fresh issue 10,416,667 शेयर

    Kross IPO Price

    क्रॉस आईपीओ का प्राइस बैंड 228 रुपए से 240 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 62 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Kross IPO Allotment

    क्रॉस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा। उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Kross IPO Listing

    क्रॉस आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड क्रॉस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    सुधीर राय और अनिता राय कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर

    Kross IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रॉस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि क्रॉस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 240 रुपए पर हो सकती है।

    Kross limited के बारे में

    क्रॉस लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन तथा मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के लिए उच्च प्रदर्शन वाले फोर्ज्ड और सटीक मिशनीक्रत सुरक्षा प्रदान करती है। इसी के साथ क्रॉस कंपनी एक्सल शाफ्ट, कम्पेनियन फ्लैंज, एंटी-रोल बार और स्टेबलाइजर बार असेंबली, सस्पेंशन लिंकेज, डिफरेंशियल स्पाइडर, बेवल गियर, प्लैनेट कैरियर, इंटर-एक्सल किट, रियर-एंड स्पिंडल, पोल व्हील, तथा हाइड्रोलिक लिफ्ट व्यवस्था, पावर टेक-ऑफ (पीटीओ) शाफ्ट और फ्रंट एक्सल स्पिंडल के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर आदि प्रोडक्ट बनाती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    क्रॉस लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्य के लिए करेगी।

    • मशीनरी और उपकरणों के खरीद के लिए
    • कंपनी के कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर

    Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर

    Titan Share Price Target: नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टाइटन के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपोर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाइटन को टाटा ग्रुप का ताज कहा जाता है। आइए हम इस स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Titan News in Hindi

    नुवामा इंस्टीट्यूशंस ने कहा है कि टाइटन कंपनी का स्टॉक निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए।

    टाइटन कंपनी के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 3,30,381 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.30% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 65% बाय रेटिंग दी गई है। टाइटन के स्टॉक में 53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 18% विदेशी निवेशकों की ओर 18% रिटेल इमेज को के हिस्सेदारी है।

    Titan Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने टाइटन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने 3-6 महीनों के लिए स्टॉक के लिए पहला 4350 और दूसरा 4770 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक 3695 पर बंद हुआ है। शॉर्ट टर्म में मौजूदा भाव से स्टॉक में 20 से 30% की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप स्टॉक को लॉन्ग टर्म के नजरिए से देखते हैं तो यह आपको 50% का रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने लांग टर्म के लिए स्टॉक के लिए 5625 का टारगेट प्राइस बताया है।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Titan Share Price

    टाइटन का शेयर आज शुक्रवार को 27.35 अंक या 0.73 प्रतिशत के गिरावट के साथ 3,695.50  रुपए पर बंद हुआ है। टाइटन का 52 वीक हाई 3886.95 रुपए और 52 वीक लो 3055.65 रुपए रहा है।

    Titan Share Price history

    टाइटन के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 4% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 10%, 3 महीने में 31%, और  6 महीने में 33% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर लॉन्ग टर्म की बात की जाए तो टाइटन ने पिछले 1 साल में 18%, 3 साल में 82% और 5 साल में 251% का शानदार रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    टाइटन कंपनी आभूषण, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुएं, नेत्र देखभाल, सुगंध और फैशन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है।

    Disclaimer9.

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Review

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों के पास निवेश करने के लिए अभी भी 4 दिन बाकी है। यह आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को बंद होगा।

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 106.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 65.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Price

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 163 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 130,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 260,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Allotment

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO listing

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 तय की गई है। सचिन विनोद गांधी, चेतन विनोद गांधी और समीर संजय गांधी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। यानी कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 163 रुपए पर हो सकती है।

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Vision Infra Equipment Solutions Ltd के बारे में

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। यह कंपनी हवाई अड्डा, स्मार्ट शहरों, सिंचाई, इमारत और कारखानों, खनन, रेल मार्ग, आदि के क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी सड़क निर्माण मशीनों का किराया और साथ इन मशीनों का व्यापार और रीकंडीशनिंग का काम भी करती है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ नई मशीनरी के खरीद के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर\दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का मार्केट के 5,721 करोड़ रुपए हैं। यह स्टॉक आज 1.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी और सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Inox Green Energy News in Hindi

    लगातार दो दिनों से शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट में इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस कंपनी के फंडामेंटल शानदार है और कंपनी का मार्केट कैप 5,721 करोड़ रुपए है।

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में प्रमोटर्स की 56.35% हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 31% और विदेशी निवेशकों की 9% हिस्सेदारी है।

    Inox Green Energy Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट में शॉर्ट टर्म के लिए Inox Green Energy के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगर यह स्टॉक 190 रुपए से ऊपर टिका रहता है तो कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Inox Green Energy Share Price

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 5 सितंबर को 2.75 अंक या 1.9% की बढ़त के साथ 198.39 रुपए पर बंद हुआ है। इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 215.79 रुपए और 52 वीक लो 60.40 रुपए रहा है।

    Inox Green Energy Share Price history

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190% और 3 साल में 230 प्रतिशत कषंदा रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख विंड पावर कंपनी है, जो पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव की सेवा उपलब्ध कराती है। यह कंपनी अक्षय ऊर्जा, मुख्य तौर पर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। इसी के साथ कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Azad Engineering Share Price Target: 23% का रिटर्न देगा ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Azad Engineering Share Price Target: 23% का रिटर्न देगा ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Azad Engineering Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एयरोस्पेस कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी में शानदार रिटर्न मिल सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Azad Engineering News in Hindi

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आजाद इंजीनियरिंग में ग्रोथ की संभावना काफी मजबूत है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने इस साल अपने निवेशकों को लगभग 137% का रिटर्न दिया है।

    आजाद इंजीनियरिंग का 20 दिसंबर 2023 को आईपीओ आया था। और 22 दिसंबर तक खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और उसके बाद यह आईपीओ 28 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 710 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और आज यह स्टॉक आज 4 सितंबर, 2024 को 1583 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

    आजाद इंजीनियरिंग के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 8,909 करोड़ रुपए हैं। इस स्टॉक में 66% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 21% रिटेल निवेशकों की और 10% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    Azad Engineering Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 1850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 4 सितंबर को यह स्टॉक 1582 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Azad Engineering Share Price

    Azad Engineering का शेयर आज 4 सितंबर को 74.70 अंक या 5% के बढ़त के साथ 1582.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आजाद इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 2,080 रुपए और 52 वीक लो 642 रुपए रहा है। आजाद इंजीनियरिंग के स्टॉक में इस साल निवेशकों को 137% का शानदार रिटर्न दिया है।

    इनवेस्टेक ने कहा है कि कंपनी का आईपीओ आने के बाद इस स्टॉक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 710 रुपए पर लिस्ट होने के बाद आज यह शेयर 1583 रुपए पर पहुंच गया है। इसने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है।

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    क्या करती है कंपनी?

    आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल ऐंड गैस इंडस्ट्रीज के लिए हाई इंजीनिर्डय प्रेसिजन फोर्ज्ड और मशीन कॉम्पोनेंट्स बनती है। यह कंपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में प्रमु8ख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सप्लाई करती हैं।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.