Tag: Bonus share news 2024

  • Bonus Share 2024: इन 5 कंपनियों ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान जाने, रिकॉर्ड डेट

    Bonus Share 2024: इन 5 कंपनियों ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान जाने, रिकॉर्ड डेट

    Bonus Share 2024: अगले हफ्ते 5 कंपनियां निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इन कंपनियों के नाम है- केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्लारा इंडस्ट्रीज, एलाइंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स, अल्फा लॉजिस्टिक्स और फिल्ट्रा कंसलटेंट एंड इंजिनियर्स लिमिटेड है।

    Bonus Share 2024

    आने वाले हफ्ते 8 जुलाई से 13 जुलाई के बीच 5 कंपनियां निवेशकों को बोनस शेयर देगी। इन कंपनियों में केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्लारा इंडस्ट्रीज, एलाइंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स, अल्फा लॉजिस्टिक्स और फिल्ट्रा कंसलटेंट एंड इंजिनियर्स लिमिटेड है।

    यह कंपनियां पहले ही बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर चुकी है और इनमें से कुछ शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और कुछ कंपनियां देने वाली है। तो आज हम ऐसे ही 5 कंपनियों के बारे में जानेंगे जो कि निवेशकों को बोनस शेयर देगी और इसी के साथ उनकी रिकॉर्ड डेट के बारे में भी जानेंगे।

    KC Industries Bonus

    केसी इंडस्ट्रीज ने ₹100 प्रति शेयर का डिविडेंड देने के साथ ही 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है। केसी इंडस्ट्रीज ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। पिछले तीन महीनों में केसी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 271 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के बोर्ड ने 60 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड और 40 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त तय की गई है।

    IREDA Share Price Target: 250 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, आने वाले हैं जून तिमाही के नतीजे

    Clara Industries Bonus Share 

    क्लारा इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 25 मई को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2024 तय की गई है। क्लारा इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 233.10 रुपए पर बंद हुआ है। क्लारा इंडस्ट्रीज ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 8% का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 29% का रिटर्न दिया है।

    Alliance Integrated Metaliks Bonus Share

    एलाइंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स का स्टॉक शुक्रवार को 93 रुपए पर बंद हुआ था। एलाइंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स कंपनी ने 1 जून 2024 को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई, 2024 तय की गई है। रिलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स कंपनी में विदेशी निवेशकों की 1.9% हिस्सेदारी है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 113 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

    Alphalogic Techsys Bonus Share

    Alphalogic Techsys का शेयर और शुक्रवार को 4 % की बढ़त के साथ ₹301 पर बंद हुआ था। अल्फा लॉजिस्टिक्स कंपनी ने निवेशकों को 14 अनुपात 48 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 जुलाई 2024 तय की गई है। अल्फा लॉजिस्टिक कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 25% और पिछले 1 साल में 770% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Best Stocks To Buy: 5-15 दिनों में ये 5 स्टॉक देंगे जबरदस्त रिटर्न, बजट से पहले बुक करें प्रॉफिट

    Filtra Consultants & Engineers Bonus Share

    फिल्ट्रा कंसलटेंट एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 120 रुपए पर बंद हुआ था। फिल्ट्रा कंसलटेंट एंड इंजीनियर्स कंपनी ने निवेशकों को एक अनुपात तीन के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 जुलाई, 2024 तय की गई है। फिल्ट्रा कंसलटेंट एंड इंजीनियर्स ने पिछले 1 साल में इन्वेस्टर्स को 193% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 806 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

    Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

    Bonus share news 2024: आज हम ऐसी 9 कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो की dividend, bonus share और Stock Split देने जा रही है। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। आइए अब हम इन 9 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Dividend stocks 2024

    हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

    हमारी पहली कंपनी का नाम है हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) जो की डिविडेंड देने जा रही है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कि कल 25 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटा है। यह 5118 करोड़ रुपए से घटकर 529 करोड़ रुपए हो गया है।

    हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में HPCL ने बताया है कि बोर्ड ने ₹10 के फेस वैल्यू पर 150% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके तहत निवेशकों को ₹15 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। डिविडेंड के लिए बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2024 है। शेरहोल्डर्स को डिविडेंड के रकम 23 फरवरी या उससे पहले भुगतान की जाएगी।

    भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX)

    हमारी दूसरी कंपनी का नाम है भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) जो कि निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज कंपनी का शेयर फिलहाल 135.70 के आसपास ट्रेड कर रहा है। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) कंपनी की कल 25 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    एक्सचेंज एंड डाटा प्लेटफार्म सेक्टर की कंपनी इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (India Energy exchange) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 100% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अक्टूबर दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 89 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज ने निवेशकों को ₹1% इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    read more

    Ram Lalla Murti: गभगृह में जाते ही बदल गई रामलला की मूर्ति, अरुण योगीराज ने बताया! क्या है सच?

    IPO Open Today: करना चाहते हैं निवेश, तो हो जाइए तैयार! आ गए हैं 3 SME IPO

    Stock Market: 29 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    Container Corporation of India

    हमारी तीसरी कंपनी का नाम है भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (Concor)। भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी का शेयर फिलहाल 828.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। Concor Ltd कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को ₹4% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी, 2024 ते की गई है।

    Balkrishna industries

    हमारी चौथी कंपनी का नाम है बालकृष्णा इंडस्ट्रीज, जो कि अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। बालकृष्णा इंडस्ट्रीज का शेयर फिलहाल 2527 पर ट्रेड कर रहा है। बालकृष्ण इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली 3 रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बालकृष्णा इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को ₹4% डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी, 2024 तय की गई है। इससे निवेशकों को प्रति शेयर 200% का डिविडेंड दिया जाएगा।

    Kirloskar pneumatic company

    Kirloskar pneumatic company का शेयर फिलहाल 630.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपए शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। स्टॉक की फेस वैल्यू ₹2 है। इस तरह कंपनी निवेशकों को 125% अंतरिम डिविडेंड देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    CMS Info Systems

    CMS Info Systems कंपनी का शेयर फिलहाल 389.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। सीएमएस इन्फो सिस्टम्स कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2.5 रुपए शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू₹2 है। इस तरह कंपनी निवेशकों को 25% अंतरिम डिविडेंड देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी, 2024 तय की गई है।

    Engineers India

    इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी का शेयर 232.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी की 2 फरवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग होगी। जिसमें इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी क्वार्टरली रिजल्ट्स और इंटिरिम डिविडेंड देने की घोषणा करेगी।

    Bonus share news 2024

    Rama Steel Tubes

    शेयर बाजार में स्टील और आयरन प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। रामा स्टील ट्यूब्स कंपनी की 24 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 बोनस शेयर देने का फैसला किया। इसका मतलब यह है कि कंपनी एक शेयर के बदले दो शेयर देगी, यानी कि जिसके पास टाटा स्टील ट्यूब्स कंपनी का एक शेयर है उसके पास टोटल तीन शेयर हो जाएंगे।

    Stock Split news 2024

    United Van Der Horst

    United Van Der Horst कंपनी का शेयर फिलहाल 267.25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। United Van Der Horst कंपनी की 25 जनवरी 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने निवेशकों को stock Split देने का अनाउंस किया है। United Van Der Horst कंपनी ने 10 :5 रेशों का stock Split अनाउंस किया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

    read more

    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi