Tag: Broach Lifecare Hospital IPO GMP today

  • Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO: ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Broach Lifecare Hospital Ltd के बारे में

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2023 में हुई थी। यह कंपनी हृदय रोग के रोगियों को 24 घंटे में सेवा प्रदान करती है, जिसमें 2D इकोकार्डियोग्राफी, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी, ट्रेडमिल टेस्ट, होल्डर मॉनिटरिंग, एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर माप, स्ट्रेस टेस्ट और डोबूटामाइन स्ट्रेस इकोकार्डियोग्राफी जैसी गैर इनवेसिव कार्डियोलॉजी सेवाएं शामिल है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग मशीनरी के खरीद के लिए, चिकित्सा पर्यटन वेब पोर्टल का विकास करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है।

    Broach Lifecare Hospital IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹25 पर हो सकती है।

    Sunlite Recycling Industries IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Broach Lifecare Hospital IPO Review

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल का आईपीओ मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4.02 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए 16.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Broach Lifecare Hospital IPO Price

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹25 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 150 हजार रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

    Broach Lifecare Hospital IPO Allotment

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 19 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार, 20 अगस्त, 2016 को रिफंड दिया जाएगा।

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Broach Lifecare Hospital IPO Listing

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 21 अगस्त, 2024 तय गई है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के प्रमोटर

    डॉ जयकुमार नरेंद्र व्यास, डॉक्टर शचि जयकुमार विकास और श्रीमती ध्यती कृपाश कंपनी के प्रमोटर हैं।

    फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।