Tag: Coal India Share Price Target

  • Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: PSU Stock कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपोर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में यह शानदार रिटर्न दे सकता है।

    Coal India News In hindi

    कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और गुरुवार को कॉल इंडिया के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने नतीजे अच्छे आने के बाद कॉल इंडिया के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है।

    कोल इंडिया के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। और डिविडेंड यील्ड 4.88% है। मार्केट एक्सपर्ट ने कोल इंडिया के स्टॉक के लिए 73% बाय रेटिंग दी है। कोल इंडिया का मार्केट कैप 3,21787 करोड़ रुपए हैं।

    Coal India Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कॉल इंडिया के स्टॉक के लिए ₹600 का टारगेट प्राइस बताया है। यह स्टाॅक मौजूदा भाव से 15% का रिटर्न दे सकता है।

    ITC Result date 2024: दिग्गज FMCG कम्पनी ने जारी किया 4917 करोड़ का मुनाफा

    Coal India Share Price

    Coal India का शेयर कल 18.20 रुपए या 3% के बढ़त के साथ 540 रुपए पर बंद हुआ है। कोल इंडिया का 52 वीक हाई 542.25 रुपए है जो कि इसने 1 अगस्त को बनाया है। 52 वीक लो 226.85 रुपए रहा है।

    Coal India Q1 Result

    कोल इंडिया का पहली तिमाही (Q1FY25) में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% बढ़कर 36,464 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 10,944 करोड़ रुपये हो गया. कोल प्रोडक्शन में 8 फीसदी और ऑफटेक में 6% (YoY) ग्रोथ रही. 

    कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 5.6% उछाल के साथ 14338 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 37.7% से बढ़कर 39.3% रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 13% उछाल के साथ 152.11 रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 3331 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है. 

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Ltd के बारे में

    कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1975 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर ले।