Tag: Dhariwalcrop IPO Listing

  • Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा

    Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा

    Dhariwalcrop IPO: धारीवाल काॅर्प आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक 5 अगस्त, 2022 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Dhariwalcrop IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Dhariwalcrop IPO Review

    निवेशकों के पास अभी भी चार दिन बाकी है वह इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं और दमदार रिटर्न पा सकते हैं। धारीवाल काॅर्प आईपीओ आज से यानी की 1 अगस्त 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 25.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 23.72 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसके शेयरों के फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Dhariwalcrop IPO Price

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 106 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 127,200 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Dhariwalcrop IPO Allotment

    धारीवाल कॉर्प आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Dhariwalcrop IPO Listing

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री मनीष धारीवाल, सुश्री साक्षी धारीवाल और श्री दिलीप धारीवाल कंपनी के प्रमोटर हैं।

    GAIL Share Price Target: अगले 3 महीने में देगा बंपर रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    श्रेणी शेयर्स लिमिटेड धारीवाल काॅर्प आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। धारीवाल  आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेनी शेयर्स है।

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ ने 31 जुलाई, 2024 को एंकर निवेश को से 7 करोड़ रुपए जुटाए है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग गोदाम के निर्माण के लिए, पूंजीगत व्यय के लिए, कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Dhariwalcrop IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार धारीवाल काॅर्प आईपीओ जीएमपी आज 98 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 54% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 164 रुपए पर हो सकती है।

    Dhariwalcrop Ltd के बारे में

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी। यह कंपनी मॉम, औद्योगिक रसायन और पेट्रोलियम जेली बनती है। कंपनी विभिन्न प्रकार के मॉम का प्रसंस्करण, खरीद, बिक्री, आयात और व्यापार करती है, जिसमें पैराफिन वैक्स ,माइक्रो वैक्स, सिलेक्ट वैक्स, कार्बोनेट, पीला मॉम, हाइड्रोकार्बन वैक्स आदि शामिल है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।