Tag: HG Infra Share Price Today

  • HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

    HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

    HG Infra Share price Target: मार्केट एक्सपर्ट में एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले एक महीने में यह स्टॉक बंपर रिटर्न देने वाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    HG Infra News In Hindi

    लगातार कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बाजार में इस समय वोलैटिलिटी काफी हाई है तो ऐसे में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिनों के लिए इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक को चुना है।

    एचजी इंफ्रा स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी का मार्केट कैप 9,598 करोड रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.01% है। एचजी इंफ्रा के स्टॉक में 74.53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 11.30% रिटेल निवेशकों की और 9.3 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    HPCL Share Price Target: अगले 1 महीने में दमदार रिटर्न देगा, ये Oil PSU Stock

    HG Infra Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए ब्रोकरेज हाउस में 1720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। स्टॉक में गिरावट आने पर 1470 रुपए का स्टॉप लॉस रखना है।

    HG Infra Share Price

    एचजी इंफ्रा का शेयर आज 8.65 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 1616 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एचजी इंफ्रा का 52 वीक हाई 1879 रुपए और 52 वीक को 805.90 रुपए रहा है।

    HG Infra Share Price History

    HG Infra के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 3% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में 69%, 3 साल में 169 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 साल में 607.49% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले महीने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में 8% की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक है।

    Balrampur Chini Share Price Target: 2-3 दिन में झमाझम बरसेगा पैसा, मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    HG Infra के बारे में

    एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है। यह कंपनी सड़कों, राजमार्गों, पुलों, फ्लाईओवरों के मेंटेनेंस और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट का काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम भी करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।