Ideal Technoplast Industries IPO: आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अगस्त को बंद होगा। यह प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के जीएमपी में अच्छे संकेत मिल रहे है। आईए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ideal Technoplast Industries Ltd के बारे में
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन् 2012 में हुई थी। यह कंपनी एक कठोर प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनती है जो अपने प्रॉडक्ट्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में पेश करता है। आइडियल टेक्नोप्लास्ट पैंट, कृषि रसायन, सौंदर्य, चिपकाने वाले पदार्थ, स्नेहक, खाद्य और खाद्य तेल जैसे उद्योगों के लिए गोल और चौकोर कंटेनर, ट्वीस्ट कंटेनर और बोतलों सहित औद्योगिक पैकेजिंग समाधान प्रदान करता है।
29 फरवरी, 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9.10 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.35 करोड़ रुपए था।
Ideal Technoplast industries IPO Review
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज का आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.03 करोड़ रुपए चुकाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 13.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।
Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
Ideal Technoplast Industries IPO Price
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 121,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 242,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Ideal Technoplast industries IPO Allotment
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा। उन्हें मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।
Ideal Technoplast Industries IPO Listing
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 अगस्त, 2024 तय की गई है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा रीटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Ideal Technoplast industries IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज 15 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 12% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 136 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
श्री प्रफुल्लभाई करशनभाई वघासिया, श्रीमती वैष्णवी प्रफुल्लभाई वघासिया, श्री विपुलभाई दुलाभाई मेंदापारा, श्रीमती मितुलाबेन विपुलभाई मेंदापारा, श्री गौरवभाई छगनभाई गोपानी और श्रीमती आशाबेन गौरवभाई गोपानी कंपनी के प्रमोटर है।
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Disclaimer
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।