Tag: Owais Metal IPO GMP hindi

  • Owais Metal and Mineral Processing IPO: धातुओं और खनिजों का उत्पादन करने वाली कंपनी लेकर आ गई है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Owais Metal and Mineral Processing IPO: धातुओं और खनिजों का उत्पादन करने वाली कंपनी लेकर आ गई है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Owais Metal and Mineral Processing IPO: ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग कंपनी अगले हफ्ते अपना आईपीओ लाने जा रही है। धातु और खनिजों का उत्पादन करने वाले कंपनी का आईपीओ 26 फरवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 28 फरवरी, 2024 को बंद होगा। इस आर्टिकल में हम Owais Metal and Mineral Processing IPO GMP, price band, Lot Size, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Owais Metal and Mineral Processing IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि एक ओर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ सदस्यता के लिए सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को खुलेगा और बुधवार, 28 फरवरी, 2024 को बंद होगा। Owais Metal and Mineral Processing IPO एक एसएमई (SME) आईपीओ है।

    प्राइस बैंड और लाॅट साइज

    ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ 42.69 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.07 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 83 रुपए से 87 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है और निवेशक उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 139,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    read more

    Stock Market: 26 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 February ko Market kaisa rahega)
    Sadhav Shipping IPO: बंदरगाहों का मालिक लेकर आया है आईपीओ, जाने कब होगा ओपन
    Juniper Hotels IPO: आईपीओ पहले ही दिन भरा 11%, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार अभी बाकी है 2 दिन

    Owais Metal and Mineral Processing IPO Allotment

    ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है। ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 29 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार 1 मार्च, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    ग्रेटक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है।

    Owais Metal and Mineral Processing IPO Listing

    ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 4 मार्च, 2024 तय की गई है। ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है।

    श्री सैय्यद ओवैस अली, श्री सैयद अख्तर अली और श्री सैय्यद मुतूर्जा अली कंपनी के प्रमोटर है।

    Owais Metal IPO का रिजर्व हिस्सा

    आईपीओ में 15% का हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स (QIB) के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूट के लिए रिजर्व है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73 प्रतिशत रह जाएगी जो अभी 100% है।

    Owais Metal IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, Owais Metal and Mineral Processing IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹17 पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 19.54% का मुनाफा हो सकता है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग आईपीओ की लिस्टिंग 104 रुपए के प्रीमियर पर हो सकती है।

    Owais Metal and Mineral Processing Ltd के बारे में

    ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग लिमिटेड की स्थापना सन् 2022 में हुई थी और यह धातु और खनिजों के उत्पादन और प्रसंस्करण में लगी हुई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है। आईपीओ में शेयरों को जारी करके मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी  इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 39.77 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 7.65 करोड रुपए था।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

    read more

    Tata IPL 2024 Match List देखे यहां, जानिए अबकी बार लोकसभा चुनाव के चलते क्या होगा स्पेशल
    IPL 2024 Match list: IPL 2024 का जारी किया गया शेड्यूल, 22 मार्च से होगा शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स
    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई