Tag: qualitek labs limited ipo hindi

  • Qualitek Labs IPO: आज से खुल रहा है 19.14 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

    Qualitek Labs IPO: आज से खुल रहा है 19.14 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

    Qualitek Labs IPO: क्वालिटेक लैब्स कंपनी अपने शेयरों को मार्केट में लिस्टेड करने जा रही है। क्वालिटेक लैब्स आईपीओ 18 जनवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 22 जनवरी, 2024 को बंद होगा।‌ इस आर्टिकल में हम क्वालिटेक लैब्स आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Qualitek Labs IPO Details

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्वालिटेक लैब्स आईपीओ आज से यानी की 18 जनवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुल रहा है। और 22 जनवरी, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश करने का मौका है। क्वालिटेक लैब्स आईपीओ 19.64 करोड़ रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 19.64 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। Qualitek Labs IPO एक SME IPO है।

    Qualitek Labs IPO Price

    क्वालिटेक लैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹100 प्रति शेयर तय किया गया है। क्वालिटेक लैब्स आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 120,000 रुपए है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 240,000 रुपए हैं।

    Oneview Corporate Advisors Private Limited पॉलिटेक लैब आईपीओ का बुक रनिंग लिस्ट मैनेजर है जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। क्वालिटेक लैब्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता ने निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है।

    read more
    500 Rupee Note: लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा ₹500 के नए सीरीज वाले नोट!
    Stock Market 2024: इस हफ्ते शनिवार को भी खुल रहा है शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल्स

    अलॉटमेंट और लिस्टिंग

    क्वालिटेक लैब्स आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार, 23 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं 24 जनवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। अगर इसकी लिस्टिंग की बात की जाए तो क्वालिटेक लैब्स आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 25 जनवरी, 2024 को होगी। क्वालिटेक लैब्स के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

    qualitek labs limited ipo gmp

    Investoregain.com पर आप qualitek labs limited ipo की gmp के बारे में जान सकते है। 

    Qualitek Labs limited के बारे में

    आलोक कुमार अग्रवाल, अंतर्यामी नायक, कमल ग्रोवर और आईटीसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है। क्वालिटेक लैब्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। क्वालिटेक लैब्स लिमिटेड परीक्षण, निरीक्षण, होमोलाॅगेशन, प्रमाणन और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।

    ऑटोमोटिव परीक्षण, रक्षा उत्पादन परीक्षण, धातु एवं धातु क्रम परीक्षण, खनिज परीक्षण, पर्यावरण एवं जल परीक्षण कंपनी के प्रयोगशाला सेवाओं में शामिल है।

    Qualitek Labs IPO के उद्देश्य

    • नई और मौजूदा प्रयोगशालाओं के लिए संयंत्र और मशीनरी की स्थापना करना और प्रयोगशालाओं के विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण करना। 
    • प्रमोटर को असुरक्षित ऋण का पुनर्भुगतान;
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का वित्तपोषण; और
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करना। 

    read more

    Medi Assist IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 1171 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP….
    Maxposure IPO: यह आईपीओ आपको कर देगा मालामाल, पहले ही दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब
    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई