Tag: RBI

  • RBI Monetary Policy June 2024: आरबीआई का बड़ा ऐलान, जाने ब्याज दरो में क्या हुआ बदलाव

    RBI Monetary Policy June 2024: आरबीआई का बड़ा ऐलान, जाने ब्याज दरो में क्या हुआ बदलाव

    RBI Monetary Policy June 2024 Hindi: आरबीआई पॉलिसी की बैठक 5 जून को शुरू हुई थी और आज इसके नतीजे आ गए हैं. मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.

    RBI Monetary Policy June 2024

    रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, इसका मतलब यह है कि आपको होम लोन, कर लोन, सहित बाकी सभी तरह के लोन की EMI में कोई राहत नहीं मिली है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 5, 6 और 7 जून के दौरान हुई RBI Monetary Policy की बैठक में कमेटी के 6 सदस्यों में से चार सदस्यों ने पॉलिसी रेट में कोई भी बदलाव ने करने पर अपनी सहमति जताई है.

    आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरबीआई ने फरवरी 2024 से रेपो रेट के दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, तब से लेकर अब तक रेपो रेट 6.5 % पर ही बनी हुई है. आरबीआई हर 2 महीनों में MPC Meeting  करता है. यह FY2024-25 की दूसरी बैठक है, इससे पहले अप्रैल के महीने में बैठक हुई थी.

    जीडीपी (GDP) में होगी ग्रोथ

    रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि NSO के प्रोविजनल अनुमान के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024 (FY24) के लिए भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ 8.2% रहेगी. फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान घरेलू आर्थिक गतिविधि में लचीलापन बनाए रखा है. PMI मैन्युफैक्चरिंग मजबूत बना हुआ है. May में PMI सर्विसेज 60.2 मजबूत रही है. शहरी क्षेत्र में लगातार खर्च बढ़ाने के साथ निजी खपत में सुधार हो रहा है.

    RBI Monetary Policy June 2024
    RBI Monetary Policy June 2024

    इसी के साथ ने शक्तिकांत दास ने बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के Q1 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.3% और Q2 में 7.2% है, जबकि Q3 में 7.3% और Q4 में 7.2% है, जबकि पूरे साल के जीडीपी का अनुमान 7.2% किया गया है. गवर्नर ने कहा है कि हमने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान पिछली बार के 7% से बढ़ाकर 7.2% किया है.

    Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    RBI क्यों घटता बढ़ता है ब्याज दरें?

    ब्याज दरें महंगाई को कम करने का साधन है, आरबीआई महंगाई को कम करने के लिए या जब देश को जरूरत होती है तब इसका इस्तेमाल करता है. जब महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो आरबीआई इकोनॉमी में मनी फ्लो को कम करने की कोशिश करता है और रेपो रेट को बढ़ा देता है. आमतौर पर 0.50 या  इससे कम की बढ़ोतरी की जाती है. लेकिन जब इकोनॉमी बुरे दौर से गुजरती है तो उसको रिकवर करने के लिए मनी फ्लो बढ़ाने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में आरबीआई ब्याज दर कम कर देता है.

  • 500 Rupee Note: लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा ₹500 के नए सीरीज वाले नोट!

    500 Rupee Note: लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा ₹500 के नए सीरीज वाले नोट!

    500 Rupee Note: सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के फोटो के साथ ₹500 का नोट ट्रेंड कर रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को इस नोट को लांच किया जाएगा। और कहा जा रहा है कि अब नोट पर लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर लगेगी।

    500 Rupee Note

    सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोट पर भगवान श्री राम की तस्वीरों को देखकर लोगों के मन में प्रश्न आ रहे हैं क्या 22 जनवरी, 2024 को बैंकिंग सेक्टर का रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भगवान श्री राम के तस्वीरें वाला ₹500 के नए सीरीज का नोट जारी करने जा रहा है? क्या आरबीआई भगवान श्री राम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ ₹500 का नोट जारी करेगा? 22 जनवरी को अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। तो ऐसे में सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम और अयोध्या में बना रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ ₹500 का नोट का फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    महात्मा गांधी जी की जगह श्री राम जी की है तस्वीर

    सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम और अयोध्या में श्री राम मंदिर की तस्वीरों के साथ ₹500 के नोट को देखें तो ₹500 के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है। वहां वायरल हो रहे ₹500 के नोट में भगवान श्री राम की तस्वीर दिखाई दे रही है और नोट के पिछले हिस्से पर जहां लाल किले की तस्वीर है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है। सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के फोटो के साथ ₹500 का नोट ट्रेंड कर रहा है।

    read more
    Stock Market 2024: इस हफ्ते शनिवार को भी खुल रहा है शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल्स
    Maxposure IPO: यह आईपीओ आपको कर देगा मालामाल, पहले ही दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब

    RBI जारी कर रहा नए सीरीज के नोट

    एक तरफ तो यह नोट वायरल हो रहा है पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्री राम की तस्वीर वाले ₹500 के नए नोट के जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, भगवान श्री राम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा ₹500 का नोट फर्जी है। बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉइस आफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा ने कहा, RBI की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है, और ना ही कोई जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि यह एक फेक न्यूज़ है। और ऐसा कोई ₹500 के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है। फैक्ट चेक में पाया गया है कि मोदी सरकार ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है।

    सच क्या है?

    सबसे पहले हमें हमने सच्चाई जानने के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से बहुत सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा बताया गया हो कि केंद्र सरकार ने ₹500 के नोट पर भगवान श्री राम की तस्वीर लगाने का फैसला किया है।

    अगर ऐसी कोई भी बात होती तो इसको लेकर इंटरनेट पर तमाम खबरें मौजूद होती। सरकार और आरबीआई आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान करते। इसके बारे में केंद्र सरकार से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। हमने रिजर्व बैंक आफ इंडिया की वेबसाइट और इसकी सोशल मीडिया हैंडल्स को भी चेक किया, लेकिन हमें यहां भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

    आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन

    ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ ₹500 के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई हो। जुन 2022 में यह बात रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रविंद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाले नए नोट छापने पर विचार कर रही है। जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा। तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं आया है।

    read more
    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई
    Medi Assist IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 1171 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP….
    जो कांग्रेस राम मंदिर बनाने का वादा करती थी,आखिर उन्होंने ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता क्यों ठुकराया? आइए जानते हैं
  • कटे फटे नोट बदलना हुआ आसान, जानिए क्या है RBI का नियम

    कटे फटे नोट बदलना हुआ आसान, जानिए क्या है RBI का नियम

    RBI Damage Note Exchange: अब आप कटे फटे नोटों को आसानी से बदलवा सकते हैं। आपको कोई भी मना नहीं कर सकता है। कटे फटे नोट के बदले में आपके पूरे रुपए मिलेंगे। कटे-फटे नोटों को कैसे बदले या कटे फटे नोटों को कहां बदल जाता है? इससे संबंधित RBI के क्या नियम है ? इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे।

    RBI Damage Note Exchange policy:

    कई बार आपके पास कटे-फटे नोट किसी न किसी रूप में आ ही जाते हैं। कभी नोटों की गड्डी के अंदर लगकर, तो कभी जल्दबाजी में किसी से पेमेंट लेने पर अक्सर ऐसा हो जाता है। अब ऐसे नोट आपसे तो कोई लेता नहीं है ।अगर हम ऐसे में किसी को नोट देते हैं तो वह लेने से साफ मना कर देता है, कि यह नोट फटा हुआ है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

    अक्सर हमारे साथ और आपके ऐसा होता है कि जब हमारे पास कटे-फटे नोट होते हैं तो हमसे कोई भी सब्जी वाला, ऑटो वाला, बस वाला, दूध वाला, कटे-फटे नोटों को लेने से साफ मना कर देता है। अब ऐसे में हमारे पास एक ही विकल्प बचता है कि ऐसे नोटों को हमें कई नोटों के साथ या कम कीमत में उसे चलाना पड़ता है, लेकिन अब RBI के नये नियम के अनुसार हमारे पास ये नोट बैंक में जाकर जमा करवाने का रास्ता है।

    Read More

    कमाई करने का अच्छा मौका, SONATA SOFTWARE LTD ने दिया बोनस शेयर का तोहफा
    Marinetrans India IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, अभी बाकी है चार दिन, मात्र 26 रुपए का IPO

    UPI ट्रांजेक्शन है सुरक्षित

    UPI ट्रांजेक्शन में इस तरह की दिक्कत नहीं होती है। कटे, फटे या खुल्ले पैसे,इस तरह की कोई प्रोब्लम नही होती है। UPI ट्रांजेक्शन समझदारी से किए जाए तो यह बहुत सैफ होता है। लेकिन भले ही देश में अब UPI ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ा है लेकिन अभी भी देश में कैश ट्रांजैक्शन चल रहा है। अभी भी देश में बहुत से लोग यूपीआई ट्रांजैक्शन से अनजान है।जिनको यूपीआई से पेमेंट करना नहीं आता है। या वह ऑनलाइन पेमेंट करना सेफ नहीं मानते हैं, वह कैश से ही लेनदेन करते हैं तो ऐसे लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

    अक्सर कटे फटे नोटों या खराब हो गए नोटों की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी एक बड़ी वजह यह है की नोट कागज के बने होते हैं, जिनके खराब होने का डर बना रहता है। कभी-कभी एटीएम से भी कटे या फिर टेप से चिपके हुए नोट निकल जाते हैं। हालांकि, बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन कभी भी ऐसे नोटों को एक्सेप्ट नहीं करती है।

    क्या कहते हैं RBI के नियम

    आरबीआई नियमों के अनुसार, अब आप आसानी से अपने नजदीकी बैंक या फिर किसी आरबीआई ऑफिस में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं। हालांकि, बैंक इससे साफ इनकार नहीं कर सकता है । इसके लिए नोट की सीमा तय की गई है, एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोटों को ही एक्सचेंज करवा सकता है।

    लेकिन इसकी वैल्यू ₹5000 से अधिक नहीं होने चाहिए। तो बैंक इसका भुगतान तुरंत कर देगी। इससे अधिक के नोट एक्सचेंज करने पर बैंक इसे रिसीव कर लेते हैं, और पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। 50,000 रुपए से अधिक के नोट एक्सचेंज करने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय लेता है।

    RBI Damage Note Exchange policy:

    RBI policy तय करती है नोटों की कीमत

    कटे फटे नोटों की कीमत आरबीआई के नियमों के आधार पर तय की जाती है। इन नोटों की कीमत उनकी क्वालिटी पर ही तय करती है। अगर आपके पास ₹50 से कम कीमत के कटे-फटे या गंदे नोट का 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा हिस्सा खराब है, तो उस पर आपको पूरी कीमत दी जाएगी। मतलब, अगर आपके पास ₹50 से कम कीमत के कोई भी कटे-फटे या चिपके हुए नोट है और वह आधा फटा हुआ है तो आरबीआई उसके पूरे रुपए आपको देगी

    कटे-फटे नोटों को बदलने के कुछ नियम भी है। यदि आपके पास दो टुकड़ों में कटा हुआ नोट शामिल है, हर एक नोट का खराब हिस्सा 40% के बराबर या उसे अधिक है, तो नोट को पूरे मूल्य के लिए साथ वापस किया जा सकता है। वहीं पूरी तरह से खराब हुआ या फिर जले नोटों के बदले आपको कुछ भी नहीं मिलेगा।

    ATM से खराब नोट निकल जाए तो

    कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ बैंक एटीएम खराब नोट निकाल देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए। आपको जिस बैंक का एटीएम है उस बैंक में जाना होगा, बैंक की शाखा में आपको लिखित रूप से पूरा मामला समझना होगा। साथ ही एटीएम स्लिप भी लगा कर दिखानी होगी। अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस (SMS) की डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद ही आपके नोट आसानी से बदले जा सकते हैं।

    कोई नहीं सुने, तो कहां से ले मदद

    कटे फटे नोट को लेकर अक्सर बैंक नोट की कंडीशन देखता है। अगर नोट को जानबूझकर फाड़ दिया गया है, या पूरी तरह से जला दिया गया है, तो उसे नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोटों को आरबीआई ऑफिस में ही जाकर जमा करना पड़ता है। नोट बदलने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरबीआई की हेल्पलाइन नंबर 14440 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

    निष्कर्ष

    रिजर्व बैंक समय-समय पर कटे फटे नोटों को लेकर सर्कुलर जारी करता रहता है। इस तरह के नोटों को आप आसानी से किसी भी बैंक ब्रांच या रिजर्व बैंक कार्यालय में बदलवा सकते हैं। लेकिन इसकी एक लिमिट होती है। आरबीआई के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोटों को ही एक्सचेंज करवा सकता है।

    FAQ

    Q. क्या बैंक में फटे नोट बदल सकते हैं?

    Ans. जी हां, आरबीआई के नियमों के अनुसार हम कटे-फटे नोटों को अपने नजदीकी बैंक या रिजर्व बैंक कार्यालय में आसानी से बदल सकते हैं।

    read more

    Tata Tech IPO Listing: टाटा टेक्नोलॉजीज की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, हर लोट पर ₹21,000 का मुनाफा

    EXIT POLL LIVE: कहां बनेगी किसकी सरकार विधानसभा चुनाव 2023

    BPCL Dividend News: 2 साल बाद सरकारी कंपनी BPCL ने दिया सबसे बड़ा डिविडेंड

    7 कम्पनी ने किया Bonus Share,Share Split और Dividend अनाउंस