Tag: RPP Infra Share Price today

  • RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: RPP Infra कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक ईपीसी प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही RPP Infra के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला।

    RPP Infra News

    सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 24 जून सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि RPP Infra को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ईपीसी प्रोजेक्ट का आर्डर दिया है।

    ऑर्डर मिलने की खबर आते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल (RPP Infra Share Price today) देखने को मिला। शेयर धारकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर रहा है. पिछले 1 साल में इसने निवेशकों को 178% का दमदार रिटर्न दिया है। 

    Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, निवेश करें या नहीं?

    RPP Infra Order Details

    BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार से 152.11 करोड रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1026 क्षमता का नया डिस्ट्रिक जेल का निर्माण करना है.  इस काम को 18 महीनो के अंदर पूरा करना है. इस आर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3300 करोड रुपए हो गया है। 

    RPP Infra Share Price

    RPP Infra का शेयर सोमवार 24 जून को 16.52 अंक या 12.72% के वृद्धि के साथ 146.35 पर बंद हुआ है. आज कारोबार के दौरान बीएसई पर यह शेयर 19.6% बढ़कर 155 के स्तर पर पहुंच गया था. आरपीपी इंफ्रा का 52 वीक लो 52.95 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 160 रुपए रहा है. RPP Infra Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    RPP Infra के स्टॉक की परफॉर्मेंस अच्छी जाए तो यह बीते 1 साल में मल्टीबैगर रहा है. साल भर में शेयर ने 178 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अब तक शेयर धारकों को 24% का रिटर्न दे चुका है. 6 महीनो में आरपीपी इंफ्रा ने 58% का रिटर्न दिया है और 3 महीनो में 41% तक का रिटर्न दिया है.

    The Money Fair IPO के बारे में जाने ये बातें, होगा जबरदस्त मुनाफा

    RPP Infra Projects Ltd के बारे में

    आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो की सड़क, राजमार्ग, पुल, नागरिक निर्माण, सिंचाई, आवास और बिजली परियोजनाओ जैसे काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी सिविल निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण सेवाएं भी देती है. आरपीपी इंफ्रा भारत की तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड ईपीसी कंपनियों में से एक है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.