Tag: Stock Market News in hindi

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Rappid Valves IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Rappid Valves IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Rappid Valves IPO: रैपिड वाल्व्स आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। रैपिड वाल्व्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Rappid Valves IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    [ez-toc

    Rappid Valves IPO Review

    किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें यह जरूर देख लेना चाहिए कि कंपनी का कारोबार क्या है और वह एक अच्छी कंपनी है या नहीं? अगर कंपनी अच्छी होती है तो आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी अच्छा रिटर्न दे देती है।

    रैपिड वाल्व्स का आईपीओ सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 25 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। रैपिड वाल्व्स आईपीओ के जरिए कंपनी 30.41 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 13.7 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Rappid Valves IPO Price

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपए से 222 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 133,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थापक निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 266,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Manba Finance IPO: पहले ही दिन होगा 50% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Rappid Valves IPO Allotment

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार 26, सितंबर को अलॉट किए जाएंगे और जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 27 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा। और जिन्हें मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएगी।

    Rappid Valves IPO Listing

    रैपिड वाल्व्स आईपीओ सोमवार, 30, सितंबर 2024 को एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। श्रेणी शेयर्स लिमिटेड रैपिड वाल्व्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Rappid Valves IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, रैपिड वाल्व्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि रैपिड वाल्व्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 222 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री गौरव विजय दलाल कंपनी के प्रमोटर है। कूल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए ,35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Phoenix Overseas IPO: कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनी का आ गया है IPO, जानें पूरी डिटेल्स!

    क्या करती है कंपनी?

    रैपिड वाल्व्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से वाल्व सॉल्यूशंस के विनिर्माण में शामिल है।

    कंपनी बाॅल, गेट, ग्लोब, बटरफ्लाई, चेक, डबल ब्लॉक ,फिल्टर और मरीन वाल्व सहित विभिन्न वाल्व प्रदान करती है। यह वाल्व लौह और अलौह सामग्री का उपयोग करके बनाए जाते हैं और विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15 मिमी और 600 मिमी तक के आकार में आते हैं।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Dalmia Bharat Share Price: शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

    Dalmia Bharat Share Price: शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस

    Dalmia Bharat Share Price: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शुगर सेक्टर के Dalmia Bharat स्टॉक को खरीदने के लिए कहा है‌। यह स्टॉक निवेशकों को शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dalmia Bharat News in Hindi

    अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बेस्ट स्टॉक चुना है जो की शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।

    डालमिया भारत के फंडामेंटल्स शानदार है। एक्सपर्ट ने बताया है कि स्टॉक का पीई मल्टीपल 14 है और डिविडेंड यील्ड अच्छी है। कंपनी का मार्केट के 3890 करोड रुपए है। कंपनी की पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 8 से 10% है। कंपनी में प्रमोटर्स के शेयर होल्डिंग्स 75% है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के 24% और विदेशी निवेशकों की 1% हिस्सेदारी है।

    Dalmia Bharat Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा Dalmia Bharat के स्टॉक में 70% बाय रेटिंग दी गई है और मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक के लिए पहला 570 रुपए और दूसरा 590 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    PNB Housing Finance Share Price: 1-2 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 महीने में दिया 33% का रिटर्न

    Dalmia Bharat Share Price

    Dalmia Bharat का स्टॉक आज 17 सितंबर को 0.35 अंक या 0.07% के बढत के साथ 480.70 रुपए पर बंद हुआ है। डालमिया भारत का 52 वीक हाई 499 रुपए और 52 वीक लो 338 रुपए रहा है।

    Dalmia Bharat Share Price History

    डालमिया भारत में निवेशकों को पिछले हफ्ते लगभग 5% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 17% और 3 साल में 12% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 434% का शानदार रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    Dalmia Bharat मजबूत शुगर कंपनियों में से एक है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि इस कंपनी का उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्लांट है। यह कंपनी शुगर पावर जेनरेशन करती है। डालमिया भारती समूह सीमेंट, रिफ्रैक्टरीज और चीनी जैसे प्रमुख क्षेत्र में काम करती हैं।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

    Paramount Speciality Forgings IPO: 17 तारीख को खुलने जा रहा है ये जबरदस्त IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

  • Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Osel Devices IPO: ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यानी कि इस आईपीओ में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Osel Devices IPO Date

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। ओसेल डिवाइसेज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 70.66 करोड़ रुपए जुटाएगी और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 44.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Osel Devices IPO Price

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Zen Technologies Share Price Target: ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Osel Devices IPO Allotment

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन इन्वेस्टर्स को यह आईपीओ मिल जाएगा, उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, को शेयर दिए जाएंगे और जिन्हें नहीं मिलेगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा।

    Osel Devices IPO Listing

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है। हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ओसेल डिवाइसेज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है ।

    Osel Devices IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, ओसेल डिवाइसेज आईपीओ जीएमपी आज ₹100 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 63% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 260 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    राजेंद्र रविशंकर मिश्रा और ज्योत्सना जवाहर कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस वार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Osel Devices ltd के बारे में

    ओसेल‌ डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। यह कंपनी एलईडी डिस्पले सिस्टम और श्रवण यंत्रों की व्यापक रेंज बनाती है। कंपनी विज्ञापन मीडिया, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रस्तुतियां, डिस्प्ले प्रमोशन, कमांड सेंटर और फ्रंट साइन जैसे वाणिज्य उपयोग के लिए सभी प्रमुख घटकों सहित एलईडी डिस्प्ले सिस्टम चलाती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    ओसेल‌ डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    • कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Western Carriers IPO: वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 18 सितंबर को बंद होगा। आइए जानते हैं कि वेस्टर्न करियर्स आईपीओ निवेशकों को कितना प्रॉफिट दे सकता है। आज हम इस आर्टिकल में Western Carriers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Western Carriers IPO Review

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। वेस्टर्न कैरियर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए कंपनी 492.88 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस आईपीओ में कंपनी 400 करोड़ रुपए के 2.33 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 92.88 करोड रुपए के 0.54 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Western Carriers IPO Price

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 163 रुपए से 172 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 87 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,964 रुपए का निवेश करना होगा।

    Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Western Carriers IPO Allotment

    वेस्टर्न करियर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Western Carriers IPO Listing

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर 2024 तय की गई है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Western Carriers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 172 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    Western Carriers Ltd के बारे में

    वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2011 में हुई थी। यह एक मल्टी मॉडल, रेल केंद्रित, 4 PL एसेट लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी सड़क, रेल, जल और हवाई परिवहन के साथ मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी धातु, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, इंजीनियरिंग, तेल, और गैस तथा रिटेल जैसे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।

    Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बताया उधार चुकाने के लिए, वाणिज्य वाहनों की खरीदारी के लिए, 40 फीट विशेष कंटेनर और 20 फीट सामान्य शिपिंग कंटेनर की खरीद के लिए, रीच स्केटर्स के खरीद के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Trafiksol ITS Technologies IPO: पहले ही दिन होगा 114% का मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Trafiksol ITS Technologies IPO: सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आपको पहले ही दिन मालामाल करने वाला है। यह आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। आइए हम जानते हैं कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है और इसकी जीएमपी क्या चल रही है?

    Trafiksol ITS Technologies IPO Review

    कमाई करने का एक ओर अच्छा मौका है। क्योंकि इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉज़ीज का आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.87 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 64.1 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Trafiksol ITS Technologies IPO Price

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए से 70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 280,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    PN Gadgil jewellers IPO: 10 सितंबर को खुल रहा है ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ

    Trafiksol ITS Technologies IPO Allotment

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज में निवेशकों को शेयर शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा, उन्हें सोमवार 16 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा, उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Trafiksol ITS Technologies IPO Listing

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 तय की गई है। जितेंद्र नारायण दास और पूनम दास कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Trafiksol ITS Technologies IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज ₹80 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 114.29 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 150 रुपए पर हो सकती है।

    क्या करती है कंपनी?

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई थी। यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, परामर्श और वितरण सेवाओं के साथ व्यापक बुद्धिमान परिवहन प्रणाली (ITS) और संचालन समाधान प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी सभी प्लेटफॉर्मों के लिए तैयार और अनुकूलित सॉफ्टवेयर समाधान ऑपरेटिंग सिस्टम व्यावसायिक अनुप्रयोग और कंप्यूटर गेम प्रदान करती है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कंपनी के राजस्व में 80% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 153 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Bajaj Housing Finance IPO GMP: पहले ही दिन पैसे होंगे डबल, जानें पूरी डिटेल्स

    आईपीओ का उद्देश्य

    ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए करेंगी।

    • सॉफ्टवेयर के खरीद करने के लिए
    • कुछ उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशीर पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Aditya Ultra Steel IPO: जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Aditya Ultra Steel IPO Review: टीएमटी बार बनाने वाली आदित्य अल्ट्रा स्टील का आईपीओ 9 सितंबर से खुल रहा है और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Aditya Ultra Steel IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Aditya Ultra Steel IPO Date

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आदित्य अल्ट्रा स्टील कंपनी इस आईपीओ के जरिए 45.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 74 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹59 से ₹62 प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 7,400,000 शेयर

    Aditya Ultra Steel IPO Price

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ का प्राइस बैंड 59 रुपए से 62 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 124,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 248,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Aditya Ultra Steel IPO Allotment

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Aditya Ultra Steel IPO Listing

    आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है ।

    Aditya Ultra Steel IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है क8520 आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 62 रुपए पर हो सकती है।

    Gajanand International IPO: आ गया है कपास का उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री वरुण मनोजकुमार जैन और श्रीमती वरुणा वरुण जैन कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    क्या करती है कंपनी?

    आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह कंपनी कामधेनु ब्रांड नाम के तहत रोल्ड स्टील प्रोडक्ट्स यानी टीएमटी बार बनती है। कंपनी रीहीटिंग फर्नेस और रोलिंग मिल में बिलेट्स से टीएमटी बार बनाती है, जो मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी वांकानेर (गुजरात) में स्थित है और इसकी टीएमटी बार के लिए उत्पादन क्षमता 1,08,000 मीट्रिक टन है.

    आईपीओ का उद्देश्य

    आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए और 
    • सार्वजनिक निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Subhshree Biofuels Energy IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Review

    यह जरूरी नहीं होता है कि हमें सभी आईपीओ मिलेंगे ही। परंतु हम एक अच्छी कंपनी के आईपीओ में निवेश कर कुछ मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए आइए आज हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। शुभश्री बायोफ्यूल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 13.92 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹113 से ₹119 प्रति शेयर
    Lot Size 1200 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 1,392,000 शेयर

    Subhshree Biofuels Energy IPO Price

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपए से 119 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 142,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 285,600 रुपए का निवेश करना होगा।

    Gajanand International IPO: आ गया है कपास का उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Subhshree Biofuels Energy IPO Allotment

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Listing

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है ।

    Subhshree Biofuels Energy IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 119 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अनुराग अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, सागर अग्रवाल और उपासना श्रीवास्तव दत्तानी कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के बारे में

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी। यह कंपनी रीसाइकलिंग मटेरियल, टैक्सटाइल प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, मेटल आदि सेक्टर में काम करने वाले ग्राहकों को बायोमास पेलेट और बिक्रेट सहित बायोमास ईंधन की आपूर्ति करती है। कंपनी ने तीन ब्रैकेटिंग और प्लेटिंग मशीन स्थापित की है। जिनमें से एक कंपनी के स्वामित्व में है और दो को परिसर के साथ पट्टे पर दिया गया है। जिनकी संयुक्त क्षमता 132 टन प्रतिदिन है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.