Tag: trading

  • Pelatro IPO GMP: 16 तारीख को खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Pelatro IPO GMP: 16 तारीख को खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Pelatro IPO: पेलाट्रो आईपीओ का प्राइस बैंड 190 रुपए से ₹200 प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा। आइए आज हम इस आर्टिकल में इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Pelatro IPO Date

    यह जरूरी नहीं होता है कि अगर आईपीओ की जीएमपी अच्छी रहेगी तो ही प्रॉफिट होगा। कभी-कभी आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी वह डबल प्रॉफिट दे जाता है। तो  आइए इस आईपीओ के बारे में हम जानते हैं।

    पेलाट्रो आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पेलाट्रो आईपीओ के जरिए कंपनी 55.98 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 27.99 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Pelatro IPO Price

    पेलाट्रो आईपीओ का प्राइस बैंड 190 रुपए से 200 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Pelatro IPO Allotment

    पेलाट्रो आईपीओ में निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Pelatro IPO Listing

    पेलाट्रो आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख 24 सितंबर 2024 तय की गई है। पेलाट्रो के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है और यह एक एसएमई आईपीओ है।

    कयुमुलेटिव कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पेलाट्रो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Pelatro IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार,पेलाट्रो आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹200 पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    सुभाष मेनन, सुदेश येजुवथ, किरण मेनन और वरुण मेनन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Pelatro Ltd के बारे में

    पेलाट्रो लिमिटेड एक व्यापक ग्राहक सहभागिता मंच एमवीवा प्रदान करता है, जो कंपनियां या ब्रांडों और उनके अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच ग्राहक केंद्रित बातचीत को सक्षम बनाता है। कंपनी व्यवसाय को अपने ग्राहकों के व्यवहार को सही ढंग से समझने और अंतिम ग्राहकों के साथ बातचीत को बेहतर बनाने की जरूरत में मदद करती है। यह प्लेटफॉर्म डेटा संग्रह, विश्लेषण, खुफिया जानकारी एकत्र करके दर्शकों का चयन, कॉन्फ़िगरेशन निष्पादन और रिपोर्टिंग से लेकर अंत से अंत क्षमताएं और अनुभव प्रदान करता है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    पेलाट्रो कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का उपयोग आईटी उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर, सर्वर और अन्य सहायक उपकरणों की खरीदारी के लिए, सहायक कंपनी में निवेश करने के लिए, कार्यशीर पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल कंपनी 770 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आइए हम जानते हैं कि इस आईपीओ में आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है और इसकी जीएमपी कितने रुपए पर चल रही है?

    Northern Arc Capital IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। परंतु किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के जरिए कंपनी 770 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में कंपनी 500 करोड़ रुपए के 1.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 270 करोड़ रुपए के 1.05 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा

    Northern Arc Capital IPO Price

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ का प्राइस बैंड 249 रुपए से 263 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 57 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,991 रुपए का निवेश करना होगा।

    Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Northern Arc Capital IPO Allotment

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते, उन्हें सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Northern Arc Capital IPO Listing

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर रखी गई है।

    Northern Arc Capital IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 263 रुपए पर हो सकती है।

    Northern Arc Capital Ltd के बारे में

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी। यह कंपनी भारत में वंचित परिवारों और व्यवसायों को रिटेल ऋण प्रदान करती है। कंपनी का व्यवसाय मॉडल विभिन्न पेशकशों, क्षेत्रों ,उत्पादों, भौगोलिक क्षेत्रों और उधारकर्ता श्रेणियां में है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के राजस्व में 45% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 31% की वृद्धि हुई है।

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग भविष्य में ऋण देने के लिए पूंजीगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए करेंगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाएगी। आर्केड डेवलपर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज हम इस आर्टिकल में Arkade Developers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Arkade Developers IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश कर अच्छा रिटर्न  पाना चाहते हैं तो आज हम ऐसे ही एक आईपीओ के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे। अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। अर्केड डेवलपर्स कंपनी इस आईपीओ से 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 3.2 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Arkade Developers IPO Price

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए से 128 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 110 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,080 रुपए का निवेश करना होगा। अर्केड डेवलपर्स के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Arkade Developers IPO Allotment

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    अगर आप पहली बार किसी आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं तो अब बता दें कि आईपीओ सभी निवेशकों को नहीं मिलता है, क्योंकि यह लॉटरी सिस्टम की तरह होता है।

    Arkade Developers IPO Listing

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 तय की गई है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Arkade Developers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, अर्केड डेवलपर्स आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 38% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 176 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री अमित मांगीलाल जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्सय के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Arkade Developers Ltd के बारे में

    अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट विकास कंपनी है। जो मुंबई, महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय, जीवन शैली आवासीय विकास पर केंद्रित है। कंपनी आवासीय भवनों का विकास और निर्माण करती है और मौजूदा इमारतों का पुनर्विकास करती है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात कीजिए 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के राजस्व में 184% की वृद्धि हुई है और कर के बदलाव में 142% की वृद्धि हुई है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Osel Devices IPO: ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यानी कि इस आईपीओ में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Osel Devices IPO Date

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। ओसेल डिवाइसेज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 70.66 करोड़ रुपए जुटाएगी और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 44.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Osel Devices IPO Price

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Zen Technologies Share Price Target: ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Osel Devices IPO Allotment

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन इन्वेस्टर्स को यह आईपीओ मिल जाएगा, उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, को शेयर दिए जाएंगे और जिन्हें नहीं मिलेगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा।

    Osel Devices IPO Listing

    ओसेल डिवाइसेज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है। हॉरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ओसेल डिवाइसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ओसेल डिवाइसेज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है ।

    Osel Devices IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, ओसेल डिवाइसेज आईपीओ जीएमपी आज ₹100 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 63% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 260 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    राजेंद्र रविशंकर मिश्रा और ज्योत्सना जवाहर कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस वार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Osel Devices ltd के बारे में

    ओसेल‌ डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। यह कंपनी एलईडी डिस्पले सिस्टम और श्रवण यंत्रों की व्यापक रेंज बनाती है। कंपनी विज्ञापन मीडिया, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रस्तुतियां, डिस्प्ले प्रमोशन, कमांड सेंटर और फ्रंट साइन जैसे वाणिज्य उपयोग के लिए सभी प्रमुख घटकों सहित एलईडी डिस्प्ले सिस्टम चलाती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    ओसेल‌ डिवाइसेज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    • कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Western Carriers IPO: वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 18 सितंबर को बंद होगा। आइए जानते हैं कि वेस्टर्न करियर्स आईपीओ निवेशकों को कितना प्रॉफिट दे सकता है। आज हम इस आर्टिकल में Western Carriers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Western Carriers IPO Review

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। वेस्टर्न कैरियर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए कंपनी 492.88 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस आईपीओ में कंपनी 400 करोड़ रुपए के 2.33 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 92.88 करोड रुपए के 0.54 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Western Carriers IPO Price

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 163 रुपए से 172 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 87 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,964 रुपए का निवेश करना होगा।

    Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Western Carriers IPO Allotment

    वेस्टर्न करियर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Western Carriers IPO Listing

    वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर 2024 तय की गई है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Western Carriers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 172 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    Western Carriers Ltd के बारे में

    वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2011 में हुई थी। यह एक मल्टी मॉडल, रेल केंद्रित, 4 PL एसेट लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी सड़क, रेल, जल और हवाई परिवहन के साथ मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी धातु, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, इंजीनियरिंग, तेल, और गैस तथा रिटेल जैसे क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।

    Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बताया उधार चुकाने के लिए, वाणिज्य वाहनों की खरीदारी के लिए, 40 फीट विशेष कंटेनर और 20 फीट सामान्य शिपिंग कंटेनर की खरीद के लिए, रीच स्केटर्स के खरीद के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Deccan Transcon Leasing IPO: अच्छी चल रही है GMP, जानें कितना हो सकता है प्रॉफिट?

    Deccan Transcon Leasing IPO: डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 18 सितंबर को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे। और यह भी जाने की यह आईपीओ निवेशकों को कितना प्रॉफिट दे सकता है।

    Deccan Transcon Leasing IPO Date

    शेयर मार्केट में रोजाना कोई ना कोई कंपनी लिस्ट होती रहती है और बहुत सी कंपनियां निवेशकों को आईपीओ का एक सुनहरा उपाहार देती रहती है। अब देखा जाए तो बहुत से आईपीओ शेयर मार्केट में आ रहे हैं। उन्ही में से एक आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग का आईपीओ शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ के जरिए कंपनी 65.06 करोड रुपए जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में कंपनी 59.66 करोड रुपए के 55.24 लाख नए शेयर जारी करेगी और 5.40 करोड रुपए के 5 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा.

    Deccan Transcon Leasing IPO Price

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 129,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 259,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Deccan Transcon Leasing IPO Allotment

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को शेयर दिये जाएंगे और जिन्हें नहीं मिलेगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड दिया जाएगा.

    Deccan Transcon Leasing IPO Listing

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को होगी। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Deccan Transcon Leasing IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग आईपीओ जीएमपी आज ₹30 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 27% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 138 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    जयदेव मेनन पारथ, कार्तिक मेनन, मिरियाला शेखर, प्रणव जयदेव और नवनीत जयदेव कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Envirotech Systems IPO GMP: प्राइस बैंड ₹53-₹56 प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग?

    क्या करती है कंपनी?

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2007 में हुई थी। यह कंपनी ग्राहकों को पट्टे पर टैंक कंटेनर तथा लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदान करती है। कंपनी घरेलू टैंक कंटेनर लॉजिस्टिक्स, टैंक बड़े प्रबंधन, सीमा शुल्क निकासी और परिवहन, और गैर पोत परिचालन सामान्य वाहक सेवाओं सहित व्यापक माल ढुलाई और शिपिंग समाधान प्रदान करती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    डेक्कन ट्रांसकाॅन लीजिंग कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग टैंक कंटेनर की खरीदारी के लिए, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Zen Technologies Share Price Target: ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Zen Technologies Share Price Target: ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    Zen Technologies Share Price Target: जे़न टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पिछले 2 साल में 7 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट में इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Zen Technologies News in Hindi

    भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। इसी बीच डिफेंस सेक्टर में भी दमदार तेजी देखने को मिली है। खासकर इस सेक्टर के मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को लेकर आउटलुक दमदार है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक जैन टेक्नोलॉजीज को खरीदने की सलाह दी है।

    जेन टेक्नोलॉजीज का फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 14,539 करोड़ रुपए है। Zen Technologies के स्टॉक में 51 प्रतिशत प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 35% रिटेल और अन्य निवेशकों की और लगभग 6% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Zen Technologies Share Price Target

    डोमेस्टिक एनालिस्ट ने जैन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए ₹2200 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 1621 रुपए पर बंद हुआ है। मौजुदा भाव से इस स्टॉक में 35 से 40% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    Zen Technologies Share Price

    Zen Technologies का स्टॉक आज 12 सितंबर को 8.85 अंक या 0.55% की बढ़त के साथ 1621.25 रुपए पर बंद हुआ है। जैन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक हाई 1970 रुपए और 52 वीक लो ₹650 रहा है।

    Zen Technologies Share Price History

    जैन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 5%, इस साल अब तक 105%, पिछले 1 साल में 110%, 2 साल में 660 प्रतिशत और 3 साल में 700% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में 2647% का शानदार रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड  कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों को डिजाइन, विकसित और निर्मित करता है और सीमोओं, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए अकाउंट समाधान प्रदान करने में प्रमुख है। यह कंपनी इंडियन आर्मी के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर को लेकर की-कंपोनेंट बनाती है।

    Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Popular Foundations IPO: आ गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Popular Foundations IPO: पॉपुलर फाउंडेशन का आईपीओ 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Popular Foundations IPO Review

    पॉपुलर फाउंडेशन का आईपीओ शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 18 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पॉपुलर फाउंडेशन कंपनी इस आईपीओ के जरिए 19.86 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 53.7 लाख नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी

    Popular Foundations IPO Price

    पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹37 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 111,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 222,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ एक SME IPO है और इसके शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Popular Foundations IPO Allotment

    पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ में निवेशकों को शेयर गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें शुक्रवार 20 सितंबर, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Popular Foundations IPO Listing

    पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 23 सितंबर, 2024 तय की गई है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के प्रमोट श्री अनंतनारायण शंकरलिंगम वेंकटेश और श्रीमती विनीता वेंकटेश कंपनी के प्रमोटर है।

    Popular Foundations IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि पॉपुलर फाउंडेशन आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹37 रुपए पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है और कोई कोई आईपीओ की जीएमपी 0 होते हुए भी वह डबल प्राइस पर लिस्ट होते हैं।

    Popular Foundations Ltd के बारे में

    पॉपुलर फाउंडेशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाओं में विशेषज्ञ रखती है और निर्माण क्षेत्र में व्यापक और एंड टू एंड सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी कारखानों , शैक्षणिक संस्थाओं और वाणिज्यिक और आवासीय परियोजना जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य करती है।

    Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    आईपीओ का उद्देश्य

    पॉपुलर फेडरेशन लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    • कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Envirotech Systems IPO GMP: प्राइस बैंड ₹53-₹56 प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग?

    Envirotech Systems IPO GMP: प्राइस बैंड ₹53-₹56 प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग?

    Envirotech Systems IPO: एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ की जीएमपी क्या है और इस आईपीओ में निवेशकों को कितना प्रॉफिट हो सकता है?

    Envirotech Systems IPO Review

    बहुत से निवेशक आईपीओ में इन्वेस्ट करते हैं। परंतु उनमें से बहुत कम निवेशक ही आईपीओ का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि आईपीओ सभी निवेश को नहीं मिलता है। परंतु हमें यह भी नहीं पता होता है कि हमें कौन सा आईपीओ मिल जाए, इसलिए आइए आज हम इस आईपीओ में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।

    एनवायरोटेक सिस्टम्स का आईपीओ शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एनवायरोटेक सिस्टम्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 30.24 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी के द्वारा इस आईपीओ में 56 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Envirotech Systems IPO Price

    एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 53 रुपए से 56 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 112,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 224,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    Envirotech Systems IPO Allotment

    एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर बुधवार, 18 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे और 19 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 19 सितंबर को शेयर दिये जाएंगे।

    Envirotech Systems IPO Listing

    एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को लिस्ट होगा। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री मनोज कुमार गुप्ता और श्रीमती सिंधु गुप्ता कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस वार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Envirotech Systems IPO GMP

    एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि एनवायरोटेक सिस्टम्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹56 पर हो सकती है।

    SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    Envirotech Systems के बारे में

    एनवायरोटेक सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी। यह कंपनी औद्योगिक और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए शोर माप और नियंत्रण समाधान प्रदान करती है। एनवायरोटेक सिस्टम्स मशीनरी और यांत्रिक उपकरणों में शोर कम करने के लिए कस्टम एनक्लोजर के डिजाइन और आपूर्ति में माहिर है जो इनडोर और आउटडोर दोनों अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    एनवायरोटेक सिस्टम्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कारखाना स्थापित करने के लिए, भूमि और भवन खरीदने के लिए, कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और व्यय जारी करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    Indian Hotels Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Indian Hotels News in Hindi

    आज घरेलू शेयर बाजार की लाल निशान में शुरुआत हुई और बाजार अंत में भी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। इस उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को यह स्टॉक दो-तीन दिन के नजरिया के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    इंडियन होटल्स स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 98,914 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.25% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 74% बाय रेटिंग दी गई है। टाटा ग्रुप के स्टॉक में 38% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की 27%, रिटेल निवेशकों की 16 प्रतिशत, म्युचुअल फंड्स की 13% और बाकी अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    Indian Hotels Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फॉर्म ने कहा है कि यह स्टॉक अगले दो से तीन दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। एक्सपर्ट ने इसके लिए 735 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 684 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 10% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Indian Hotels Share Price

    इंडियन होटल्स का स्टॉक आज 11 सितंबर को 10.25 अंक या 1.47% की गिरावट के साथ 684.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडियन होटल्स का 52 वीक हाई 696.70 रुपए और 52 वीक लो 371.60 रुपए रहा है।

    Indian Hotels Share Price History

    इंडियन होटल्स  के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 5.68% का रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 12%, 6 महीने में 21% और 3 महीने में 20% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 60% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक में 428% का शानदार रिटर्न दिया है।

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    SJVN Divided 2024 Record Date: SJVN कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसकी रिकॉर्ड डेट से पहले स्टॉक को खरीदना होगा। आइए हम इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में जानते हैं।

    Sjvn News in Hindi

    जब भी कंपनी अपने क्वार्टरली रिजल्ट्स का ऐलान करती है और कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह बाद में अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती है। कंपनी की 13 अगस्त 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले हमें उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए तो ऐसे में आपको बता दें कि एसजेवीएन के फंडामेंटल्स अच्छे हैं। कंपनी का मार्केट के 52,522 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड  1.35% है और इस स्टॉक में लगभग 82% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

    SJVN Divided 2024 Record Date

    एसजेवीएन कंपनी ने निवेशकों को 0.65 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एसजेवीएन का यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर, 2024 तय की गई है। निवेशकों को इस डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए 12 सितंबर 2024 से पहले एसजेवीएन के स्टॉक खरीदने होंगे।

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    SJVN Divided History

    SJVN के अगर पिछले तीन से चार सालों की हिस्ट्री देखी जाए तो यह स्टॉक 1 साल में दो बार डिविडेंड देता है, और इस साल का यह दूसरा डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 21 फरवरी 2024 को 1.15 रुपए प्रति शेयर, 21 सितंबर 2023 को 0.52 रुपए प्रति शेयर, 17 फरवरी 2023 को 1.15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अगर इससे भी पहले की बात की जाए तो साल 2022 में 21 सितंबर और 21 फरवरी को, साल 2021 में 23 फरवरी और 21 सितंबर को डिविडेंड दिया था।

    SJVN Share Price

    SJVN का शेयर आज 0.61% की गिरावट के साथ 132.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एसजेवीएन का 52 वीक हाई 170.50 और 52 वीक लो 63.40 रहा है।

    SJVN Share Price History

    एसजेवीएन ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 100%, 3 साल में 393 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 421% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Excellent Wires And Packaging IPO: कल से खुल रहा है वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO: सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स का आईपीओ 12 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 17 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Date

    इस हफ्ते आईपीओ बारिश की तरह बरस रहे हैं। बहुत सी कंपनियां शेयर मार्केट में अपना आईपीओ ला रही है। अभी कुछ दिन पहले ही 9 तारीख को 7 आईपीओ, 10 तारीख को 3 आईपीओ और 11 तारीख को 2 आईपीओ और 12 तारीख को एक IPO ओपन होने जा रहा है।

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स का आईपीओ गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स कंपनी इस आईपीओ से 6.12 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी इस आईपीओ में 3.88 करोड रुपए के 9.7 लाख नए शेयर जारी करेगी और 2.24 करोड़ रुपए के 5.6 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Price

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Excellent Wires And Packaging IPO: कल से खुल रहा है वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Allotment

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर बुधवार, 18 सितंबर, 2024 को अलॉट किया जाएंगे और गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएंगा। जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Listing

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 तय की गई है। सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    कंपनी के प्रमोटर श्री राजेश कुमार सोढ़ानी, श्रीमती प्रिया सोढ़ानी और राजेश कुमार सोढ़ानी एचयूएफ हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹40 पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    क्या करती है कंपनी?

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी‌ यह कंपनी फाइनेंशियल ट्रेनिंग परामर्श और शिक्षक सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मुख्य रूप से वित्तीय शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करती है।

    कंपनी आईपीएस से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

    • Building content Studio and Offline training infrastructure;
    • Information Technology (Hardware including Software) Procurement;
    • Content Development for course material;
    • Enhancement of brand visibility and awareness;
    • Learning Management System (LMS) Application development; and
    • General Corporate Purpose.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।