Tag: Wipro Share Price Target

  • Wipro Share Price: खरीदारी करने का अच्छा मौका, देखें टारगेट प्राइस

    Wipro Share Price: खरीदारी करने का अच्छा मौका, देखें टारगेट प्राइस

    Wipro Share Price: विप्रो के स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने हॉल्ड रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 575 बताया गया है। विप्रो का शेयर आज 9% की गिरावट के साथ बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह खरीदारी करने का अच्छा मौका है।

    Wipro News In Hindi

    विप्रो ने 19 जुलाई 2024 को क्वार्टरली रिजल्ट जारी किए थे जो कि उनकी उम्मीद से कम आए हैं, जिस कारण आज विप्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिली। जून 2024 तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.6% बढ़कर 3003.2 करोड रुपए रहा। कंपनी की आय 3.8% घटकर 21963.8 करोड़ रुपए रही।

    विप्रो के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इसका मार्केट कैप 2,91,468 करोड़ रुपए हैं। विप्रो के स्टॉक में 72.82% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है जो इसके मजबूत प्रदर्शन को बताता है। 9.49 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.44% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Wipro Share Price Target

    कल 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा और इस बीच कुछ ऐसे स्टॉक है जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने विप्रो के शेयर के लिए 575 प्राइस टारगेट बताया है। मार्केट एक्सपर्ट नोमूरा ने शेयर के लिए बाय ‘कॉल’ के साथ ₹600 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। Citi ने सेल ‘कॉल’ के साथ 495 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Wipro Share Price

    विप्रो का शेयर आज 22 जुलाई को बजट के पहले दिन 51.40 अंक या 9.22% की गिरावट के साथ 505.80 रुपए पर बंद हुआ है। विप्रो का 52 वीक हाई 579.90 और 52 वीक लो 375 रुपए रहा है।

    Wipro Share Price History

    विप्रो ने पिछले महीने निवेशकों को 3% का रिटर्न दिया है।पिछले 1 साल में 24% और पिछले 5 सालों में 90% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते विप्रो के शेयर में 10.86%, पिछले 3 सालों में 12.43% की गिरावट देखने को मिली है।

    Wipro Ltd के बारे में

    विप्रो लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है।यह कंपनी विविध व्यवसाय, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श व्यवसाय प्रक्रियाएं आदि सेवाएं देता है। विप्रो क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सुरक्षा, डिजिटल ट्रांजिशन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, डाटा एनालिटिक्स और दूसरी तकनीकों में माहिर है। विप्रो का कारोबार 167 देश में फैला हुआ है।

    Stock Market: 23 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (23 July ko Market kaisa rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।