Tata Tech IPO Listing: टाटा टेक्नोलॉजीज की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, हर लोट पर ₹21,000 का मुनाफा -

Tata Tech IPO Listing: टाटा टेक्नोलॉजीज की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, हर लोट पर ₹21,000 का मुनाफा

Tata Tech IPO Listing: टीसीएस की वर्ष 2004 में लिस्टिंग होने के बाद अब टाटा टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। करीब 19 साल बाद पहली बार टाटा की कंपनी का कोई आईपीओ खुला था और ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद इसे निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला। एक्सपर्ट भी इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे थे।

BSE पर शेयर 1199 के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस ₹500 था। यानी एक्सचेंज पर लिस्ट होते ही निवेशकों को 140 % का बंपर प्रॉफिट हुआ।

Tata Tech IPO Listing:

आज शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी के धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर शेयर 1199 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस ₹500 था। यानी एक्सचेंज पर लिस्ट होते हैं निवेशकों को 140% का बंपर रिटर्न प्राप्त हुआ है। इससे पहले आईपीओ के लिए भी रिकॉर्ड एप्लीकेशन मिले थे टाटा ग्रुप के कंपनी का लगभग 20 साल बाद आईपीओ खुला। जिसे निवेश को ने हाथों-हाथ ले लिया। टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ अंतिम दिन करीब 70 गुना भरकर बंद हुआ था।

टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ की लिस्टिंग के बाद भी इसमें तेजी कमी नहीं यह उछलकर 1398.0 रुपए पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक 179.6% मुनाफे में है।

Tata Tech IPO को मिली रिकॉर्ड बोली

टाटा टेक्नोलॉजी का 3,042.51 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर, 2023 से 24 नवंबर, 2023 के बीच खुला था। इसे 73.58 लाख आवेदन मिले जो अब तक का रिकॉर्ड बन गया है। पहले यह रिकॉर्ड एलआईसी के नाम था जिसके आईपीओ को पिछले साल 2022 में 73.38 लाख एप्लीकेशन मिले थे। अब टाटा टेक के आईपीओ के कैटिगरी वाइज सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ओवरऑल यह आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 203.41 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 62.11 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 16.50 गुना , एम्पलाइज का हिस्सा 3.70 गुना और टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डरों का हिस्सा 29.20 गुना भरा था। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था तो कोई कंपनी को इसका पैसा नहीं मिलेगा।

Read More

BPCL Dividend News: 2 साल बाद सरकारी कंपनी BPCL ने दिया सबसे बड़ा डिविडेंड
कल से खुल रहा है Graphisads Limited IPO, जाने पूरी डिटेल्स

आईपीओ पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने क्या कहा

 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 के स्टॉपलॉस लगाने के लिए कहा। लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को जरूर दो से तीन साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें।

Tata Tech IPO Listing profit

  • इश्यू प्राइस: 500 रुपए
  • लिस्टिंग प्राइस: 1199.95 रुपए
  • लोट साइज: 30 शेयर
  • लिस्टिंग प्रॉफिट: 21000 रुपए

Tata Tech IPO : महत्वपूर्ण बातें

  • IPO तारीख: 22 नवंबर, 2023 से 24 नवंबर 2023
  • इश्यू प्राइस: 500 रुपए /शेयर
  • इशू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
  • लोट साइज: 30 शेयर
  • सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

Read More

TCS NEWS: टाटा ग्रुप की कंपनी TCS ने किया शेयर बायबैक का ऐलान
29 नवंबर से खुल रहा है Deepak Chemtex IPO, जाने पूरी डिटेल्स
7 कम्पनी ने किया Bonus Share,Share Split और Dividend अनाउंस

Tata Tech के बारे में

टाटा मोटर्स की ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज सब्सिडियरी टाटा टेक वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को टन्क्री सॉल्यूशन समेत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसके क्लाइंट्स एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और हैवी मशीनरी जैसे उद्योग में है। टाटा टेक के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है।

वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.39 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जो कि वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.37 करोड़ रुपए और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 6.24 करोड रुपए पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल सितंबर में इसे 3.5 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू अभी भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top