WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर

Titan Share Price Target: नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टाइटन के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपोर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाइटन को टाटा ग्रुप का ताज कहा जाता है। आइए हम इस स्टॉक के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Titan News in Hindi

नुवामा इंस्टीट्यूशंस ने कहा है कि टाइटन कंपनी का स्टॉक निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए।

टाइटन कंपनी के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 3,30,381 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.30% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 65% बाय रेटिंग दी गई है। टाइटन के स्टॉक में 53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 18% विदेशी निवेशकों की ओर 18% रिटेल इमेज को के हिस्सेदारी है।

Titan Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने टाइटन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने 3-6 महीनों के लिए स्टॉक के लिए पहला 4350 और दूसरा 4770 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक 3695 पर बंद हुआ है। शॉर्ट टर्म में मौजूदा भाव से स्टॉक में 20 से 30% की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप स्टॉक को लॉन्ग टर्म के नजरिए से देखते हैं तो यह आपको 50% का रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने लांग टर्म के लिए स्टॉक के लिए 5625 का टारगेट प्राइस बताया है।

Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Titan Share Price

टाइटन का शेयर आज शुक्रवार को 27.35 अंक या 0.73 प्रतिशत के गिरावट के साथ 3,695.50  रुपए पर बंद हुआ है। टाइटन का 52 वीक हाई 3886.95 रुपए और 52 वीक लो 3055.65 रुपए रहा है।

Titan Share Price history

टाइटन के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 4% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 10%, 3 महीने में 31%, और  6 महीने में 33% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर लॉन्ग टर्म की बात की जाए तो टाइटन ने पिछले 1 साल में 18%, 3 साल में 82% और 5 साल में 251% का शानदार रिटर्न दिया है।

क्या करती है कंपनी?

टाइटन कंपनी आभूषण, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुएं, नेत्र देखभाल, सुगंध और फैशन के क्षेत्र से जुड़ी हुई है।

Disclaimer9.

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

x

Leave a Comment