Uttam Sugar Share Price Target: आज यह स्टॉक 6% की बढ़त के साथ 353 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टॉक आगे आने वाले समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Uttam Sugar News in Hindi
आज 20 सितंबर को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक चुना है। यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला है।
उत्तम शुगर के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1273 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.75% है। इस शुगर स्टॉक में 74% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 25% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Uttam Sugar Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Uttam Sugar स्टॉक को चुना है। एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए पहला 390 और दूसरा ₹430 का टारगेट प्राइस बताया है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।
20 तारीख को खुलेगा SD Retail IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!
Uttam Sugar Share Price
उत्तम शुगर मिल्स का स्टॉक आज 20.30 रुपए या 6% की बढ़त के साथ 353.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। उत्तम शुगर का 52 वीक हाई 535.80 रुपए और 52 वीक लो 275 रुपए रहा है।
Uttam Sugar Share Price History
उत्तम शुगर मिल्स के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले हफ्ते 1 प्रतिशत पिछले एक महीने में 1.32%, पिछले 3 साल में 83% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसने 232 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1933 में हुई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि बीते कुछ समय से कंपनी ने लगातार 115 करोड़ रुपए की कमाई की है। कंपनी की स्ट्रांग बैलेंस शीट है और मैनेजमेंट भी अच्छा है। यह कंपनी शुगर पावर जेनरेशन और एथेनॉल सेक्टर के लिए काम करती है।
जून 2023 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था। लेकिन जून 2024 में कंपनी ने 6.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है।
Voith Paper Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो यह स्टॉक, होगा दमदार मुनाफा
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।