Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस -

Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

Vedanta Share Price Target: वेदांता के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Vedanta Share News in Hindi

मेटल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी वेदांता का शेयर आज 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दमदार आउटलुक को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बुधवार को वेदांत की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे वेदांता को भी लगभग 5100 करोड़ रुपए की इनकम डिविडेंड से होगी।

वेदांता लिमिटेड के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,74,579 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड 6.29% है। वेदांता के लिए मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। वेदांता के स्टॉक में 56% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों की 15% और विदेशी निवेशकों की 12% हिस्सेदारी है।

Vedanta Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने वेदांता के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। वेदांता के स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट में 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 22 अगस्त को यह स्टॉक 459 रुपए पर बंद हुआ है। इस तरह स्टॉक में मौजूदा भाव से 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!

CLSA ने कहा है कि मजबूत कमोडिटी सायकल और मार्जिन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट से तेजी आने की उम्मीद है। मेटल किमतों और हाई डिविडेंड यील्ड को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक है। हाल ही में कॉरपोरेट एक्शन डिलीवर इंजन के लिए बेहतर है। कुल मिलाकर ब्रोकरेज बेस मेटल स्टॉक की पसंद बना हुआ है।

Vedanta Share Price

वेदांता का स्टॉक आज 4.25 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 459.55 रुपए पर बंद हुआ है। वेदांता का 52 वीक हाई 506 रुपए और 52 वीक लो ₹28 रुपए रहा है।

Vedanta Share Price History

वेदांता के स्टॉक ने इस साल अब तक 78% का रिटर्न दिया है। वेदांता ने पिछले 1 हफ्ते में 8%, 1 महीने में 24%, 1 साल में 96% और 3 साल में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इसमें 231 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Resourceful Automobile IPO: क्या आपका पैसा होगा डबल, जानें GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स!

क्या काम करती है कंपनी?

वेदांता लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है, जो की प्राकृतिक संसाधनों की खोज निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगी हुई है। यह कंपनी तांबा, अल्युमिनियम, लोह अयस्क, बिजली और तेल और गैस जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है।

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top