VVIP Infratech IPO: VVIP इंफ्राटेक आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹91 से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। VVIP इंफ्राटेक आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आज हम इस आर्टिकल में VVIP Infratech IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
VVIP Infratech IPO Review
आज बजट वाले दिन एक नहीं बल्कि दो आईपीओ आ रहे हैं। उसमें से एक आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। VVIP Infratech का आईपीओ मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को बंद होगा। वीवीआईपी इंफ्राटेक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 61.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 65.82 लाख नए शेयर जारी करेगी।
VVIP Infratech IPO Price
VVIP इंफ्राटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपए से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 111,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसके लिए उन्हें 223,200 रुपए का निवेश करना होगा।
VVIP Infratech IPO Allotment
VVIP इंफ्राटेक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को को शेयर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड VVIP इंफ्राटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। VVIP इंफ्राटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।
ITC Share Price Target: 2-3 दिन में ₹500 तक जा सकता है ये FMCG Stock
VVIP Infratech IPO Listing
VVIP इंफ्राटेक आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को होगी। श्री प्रवीण त्यागी, श्री वैभव त्यागी और श्री विभोर त्यागी कंपनी के प्रमोटर है।
VVIP इंफ्राटेक आईपीओ ने 22 जुलाई 2024 को एंकर निवेशकों से 17.41 करोड रुपए जुटाए है।
VVIP Infratech IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार VVIP इंफ्राटेक आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 53% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 143 रुपए पर हो सकती है।
Indian Bank Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, ₹700 तक जा सकता है ये PSU Bank Stock
VVIP Infratech Ltd के बारे में
VVIP इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी। वीवीआईपी इंफ्राटेक लिमिटेड मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, एनसीआर दिल्ली और भारत के अन्य उत्तरी हिस्सों में प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. यह एक क्लास ‘ए’ सिविल और इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर है, जिसके पास सीवरेज, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की टंकियाँ, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सेक्टर डेवलपमेंट वर्क्स, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और 33 केवीए तक के सब स्टेशन, जल जीवन मिशन आदि जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निष्पादन (execution) और निर्माण (construction) में दो दशकों से अधिक का अनुभव है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
cv ksa: This post is both informative and enjoyable—well done!