Zodiac Energy Share Price: इंस्ट्रक्शन कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे अहमदाबाद नगर निगम से 154.27 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज 8 अक्टूबर को यह स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 575.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Zodiac Energy News
बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Zodiac Energy ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे अहमदाबाद नगर निगम से 154.27 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 310% का शानदार रिटर्न दिया है।
Zodiac Energy Order Book
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जोडिएक एनर्जी को अहमदाबाद नगर निगम से गुजरात राज्य में ग्रिड से जुड़ी 30 मेगावाट के ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिश्निंग के लिए बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें 5 साल के लिए इंस्टॉलेशन ऑपरेशन और मेंटेनेंस और लीज/ सबलीज शामिल है। जिसका कुल मूल्य 154.27 करोड़ रुपए है। कंपनी को यह आर्डर अगले 18 महीनों के अंदर पूरा करना है।
शॉर्ट टर्म में जबरदस्त रिटर्न देंगे ये 4 Multibagger Stocks, नोट करें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
Zodiac Energy Share Price
जोडिएक एनर्जी का स्टॉक आज मंगलवार को 27.40 रुपए या 5% के अपर सर्किट के साथ 575.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जोडिएक एनर्जी का 52 वीक हाई 816.50 रुपए और 52 वीक लो 125 रुपए रहा है।
जोडिएक एनर्जी का मार्केट कैप 877 करोड़ रुपए है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक में 70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 26% रिटेल निवेशकों की और 2% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Zodiac Energy Share Price History
Zodiac Energy में पिछले एक हफ्ते में 9%, दो हफ्ते में 10%, एक महीने में 14% और 3 महीने में 28% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 34%, इस साल अब तक 164% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में स्टॉक में 311% और 2 साल में 267% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने 6091% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
त्योंहार के सीजन में ये स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया 110 रुपए का टारगेट
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।