Stock Market News: निफ्टी ने आज लाइफ टाइम हाई बनाया. आज 15 जुलाई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुएतो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 16 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market News
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 15 जुलाई को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं. निफ़्टी पहली बार 24,634 के लेवल पर गया है. मिडकैप और स्मॉल कैप में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली, तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega.
कारोबार के अंत में निफ्टी 84.55 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 24,586.70 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,664.86 पर बंद हुआ है और बैंक निफ्टी 177 अंक या 0.34% के बढ़त के साथ 52,445.90 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज ONGC, केनरा बैंक,GAIL, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जोमैटो, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, टाटा पावर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे हैं.
Suzlon Energy Share Price Target: ₹65 के पार जाएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर,कर्ज मुक्त हुई कंपनी
आईटी को छोड़कर दूसरे सभी से सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जिनमें ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी और तेल एवं गैस इंडेक्स 1-3 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1% की तेजी देखने को मिली. जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 2% की तेजी दर्ज हुई.
16 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (16 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि शुरुआत में कारोबार में सुस्ती दिखाई दी। लेकिन बाद में बाजार में बढ़त देखने को मिली। आज आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. उसके बाद दूसरे नंबर पर मीडिया शेयर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉल कैप में 0.50% की तेजी देखने को मिली।
इंडेक्स में रिकॉर्ड स्तर पर डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है जो मार्केट उलटफेर का संकेत है. लेकिन एक मजबूत अप ट्रेड को देखते हुए अगर कोई करेक्शन होता भी है तो उसे खरीदारी का अवसर मान सकते हैं. निफ्टी के लिए 24400 पर सपोर्ट है, 24750 पर रेजिस्टेंस है.
NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?
सिक्योरिटीज के विश्लेषक रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी की शुरुआत आज हरे रंग के साथ हुई और पूरे दिन भर यह है साइडवेज रहा. आज डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बना है जो बाजार में उलटफेर का संकेत है, 24250 से नीचे जाने पर बाजार में गिरावट आ सकती है और 24200 से 24180 की ओर जा सकती है. निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24650 के स्तर पर रेजिस्टेंस है और इस लेवल से आगे बढ़ने पर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।