Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। रियल्टी और एफएमसीजी शेयर में आज बढ़त देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega आईए जानते हैं कि 18 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार आज 16 जुलाई को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. कल 17 जुलाई 2024 को मुहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा, तो आईए जानते हैं कि 18 July ko Market kaisa rahega.
निफ्टी में आज काॅल इंडिया, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारतीय एयरटेल टॉप गैनर्स रहे है। जबकि श्री राम फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं।
17 July Market Holiday: क्या 17 जुलाई को शेयर बाजार की छुट्टी है या नहीं?
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आज रियल्टी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल और टेलीकॉम में 0.3 से 0.9% की तेजी दर्ज हुई। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जबकि पावर और कैप्टन गुड्स इंडेक्स में 0.5% की गिरावट आई। बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3% की बढ़त देखने को मिली।
18 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 July ko Market kaisi rahegi)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है की निफ़्टी आज 24,600 से 24,650 के सीमित दायरे में घूमता रहा और कारोबार के अंत में यह 26 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद एफएमसीजी और आईटी रहा। जबकि मीडिया में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। फार्मा सेक्टर में मुनाफा वसूली के कारण करेक्शन देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉल कैप के कुछ अच्छे प्रदर्शन नहीं थे जिस कारण इस सेगमेंट के चुनिंदा शेयरों में खरीदारी रही।
आदित्य गग्गर ने कहा है कि रिकॉर्ड स्तरों पर लगातार डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न बना है जो की ऊपरी स्तरों पर कमजोरी का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 24500 पर सपोर्ट है।
IREDA Share Price: भूल कर भी ना करें यह गलती, नहीं तो होगा जबरदस्त घाटा
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सकारात्मक रूप के साथ खुला और उसके बाद दिन के दौरान कंसोलिडेटेड होकर 20 अंकों की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 24,840 अंक की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी के लिए 24,700 से 24,500 की रेंज में सपोर्ट है।
जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ़्टी कंसोलिडेटेड हुआ और 20 डे मूविंग एवरेज के सपोर्ट के आसपास बंद हुआ है। उम्मीद है कि बैंक निफ़्टी सपोर्ट को बनाए रखेगा और अगले कुछ कारोबार स्तर में 52,800 से 53000 की ओर बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 52,100 से 51,900 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।