Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज 18 जुलाई को लगातार चौथे कारोबारी स्तर में बढ़त के साथ बंद हुआ है. आज कारोबार की शुरुआत कमजोर हुई, परंतु बाद में बढत देखने को मिली और सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market Kaisa Rahega. आईए जानते हैं कि 19 July Ko Market Kaisa rahega.
Stock Market
सुबह की कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में बढत देखने को मिली और बाजार हरे निशान में बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market Kaisa Rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81 343.40 पर बंद हुआ है| निफ्टी 187.80 अंक या 0.76% की बढत के साथ 24,800.80 पर बंद हुआ है. आज लगभग 1192 शेयरों में बढत देखने को मिली| 2194 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ|
निफ्टी में आज टीसीएस, एलटी मैंडेटरी, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व और विप्रो टॉप गैनर्स रहे हैं| जबकि एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स रहे हैं|
सेक्टोरल इंडेक्स के बात की जाए तो बैंक, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और टेलीकॉम में 0.3 से 2% की बढ़त देखने को मिली| जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, मीडिया में 1% से 3.5% की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप में एक-एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली|
PNC Share Price Target: यह शेयर 3 महीने में देगा बंपर रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस
19 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (19 July ko Market kaisa rahegi)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सुबह के कारोबार में आज बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला| दोपहर के स्तर से एफएमसीजी और आईटी काउंटर में खरीदारी देखने को मिली और अंत में निफ्टी रिकॉर्ड हाई के साथ बंद हुआ| सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ छोटे-मोटे शेयरों में रिकवरी देखने को मिली| मिड कैप और स्मॉल कैप में 0.96 और 1.22% की गिरावट देखने को मिली.
निफ्टी के लिए 25000 पर रेजिस्टेंस है, जबकि निचले स्तर पर 24,500 पर मजबूत सपोर्ट है|
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी में शुरुआत में गिरावट देखने को मिली| लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया निफ्टी में तेजी बढ़ती गई और नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ| डेली चार्ट पर दो दिनों के कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी में तेज उछाल आया है| 24,500 पर सपोर्ट है |मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी में 24840 और 25000 का स्तर देखने को मिल सकता है|
10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।