Stock Market: आज देश का आम बजट पेश किया गया है। जिस बीच शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार में बड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर बाजार क्लोजिंग तक रिकवरी देखने को मिली और आज बजट वाले दिन बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 24 July ko Market kaisa rahega।
Stock Market
आज बजट के चलते शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 1488 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1949 शेयरों में गिरावट आई कर और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 30.20 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 24479 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 80429 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी की लगभग 1% की गिरावट के साथ 51778 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी , एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स टॉप गैनर्स रहे हैं जबकि एलएडंटी, ओएनजीसी , हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे हैं।
V.L.Infraprojects IPO: पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!
अलग-अलग सेक्टर में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया और आईटी इंडेक्स में 0.5-2.5% की तेजी देखने को मिली। हालांकि बैंक, कैपिटल, गुड्स, मेटल, ऑयल, ऐंड गैस और रियल्टी में 1 से 2% की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप में 0.7% की गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स स्टेबल रहा।
24 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (24 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि केंद्रीय बजट से पहले बाजार में बढ्त देखने को मिली। बजट भाषण के दौरान, सभी सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद बाजार में रिकवरी हुई और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी सेगमेंट 2.60% से अधिक की बढ़त के साथ दिन के टॉप गेनर में आया उसके बाद मीडिया और आईटी का स्थान रहा। जबकि, रियल्टी और पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निफ्टी ने आज एक बड़ी लोअर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनाई है। इंडेक्स में 24200 पर सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 24200 पर बना रहेगा तब तक अपट्रेड बरकरार रहेगा। ऊपर के लिए 24800 पर मजबूत रेजिस्टेंस है।
Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि बाजार में कमजोरी के कारण दिन के दौरान बैंक निफ्टी में करेक्शन आया। इसके अलावा सूचकांक 21 डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया जो कमजोर ट्रेड का संकेत है।शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 52,100 से नीचे रहने तक कमजोरी देखने को मिल सकती है नीचे की तरफ 51200 से 51000 की ओर गिर सकता है। वहीं ऊपर के लिए 52,100 से 52550 पर रेजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।