Stock Market: सोमवार 24 जून को शेयर बाजार में शुरुआत में गिरावट देखने को मिली, हालांकि दिन में बाजार ने रिकवरी दिखाई, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार एक रेंज में कारोबार करता रहा और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 25 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज बाजार की शुरुआती दौर में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 77,341.08 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 36.75 अंक या 0.16% की बढ़त के साथ 23537.85 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 42.50 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 51,703.95 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रीन एनर्जी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एनटीपीसी और अदानी पावर टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि सिप्ला, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर रहे हैं.
आज लगभग 1800 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 1696 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 से 0.3% की बढ़त देखने को मिली।
RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर
सेक्टरोल इंडेक्सो पर नजर डाली जाए तो कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, टेलीकॉम और पावर इंडेक्स में 0.5 से 1% की तेजी देखने को मिली। जबकि मेटल तेल और गैस, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.5 से 1% की गिरावट देखने को मिली।
25 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (25 June ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में नीचे की ओर फिसला लेकिन ओवरली चार्ट पर तेजडिया 55 ई एम ए के आसपास अपना बचाव करने में सक्षम रहे. जब तक निफ्टी 23,300 से ऊपर टिका रहेगा। तब तक शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। इस समय ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23600 पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि निफ्टी आज कंसोलिडेशन रेंज के निचले स्तर से वापस आया और कारोबार के अंत में हरी कैंडल बनाकर बंद हुआ. निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23400 पर स्पोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ 23660 पर रेजिस्टेंस है. इस रेंज से किसी भी दिशा में जाने पर बाजार की दिशा साफ हो सकती है.
Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, निवेश करें या नहीं?
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स लगातार मजबूत बना रहा और 51200 से 51,000 के सपोर्ट जॉन को छूने के बाद तेजी से वापस उछला, अब इसके लिए 52000 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. इस लेवल पर कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है. इस रेजिस्टेंस के पार हो जाने पर बैंक निफ्टी में 52400 से 52800 का स्तर देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.