Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार नहीं ऊंचाई को छूते हुए हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ़्टी तीनों ने ही आज लाइफ हाई बनाया है तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 26 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार 25 जून को मजबूत शुरुआत हुई और कारोबार के अंत में सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92% की बढ़त के साथ 78,053.52 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 183.45 अंक या 0.78% की बढ़त के साथ 23721.30 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 902.05 अंक या 1.74% की बढ़त के साथ 52606.00 पर बंद हुआ है.
आज निफ्टी में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एलटीआईमाइंडट्री ,ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, और टेक महिंद्रा टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, अदानी टोटल गेस, अदानी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त देखने को मिली और 14 शेयरों में गिरावट आई.
26 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 June ko Market kaisa rahega
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि आज घरेलू बाजार में फाइनेंशियल सेक्टर की लीडरशिप में तेजी देखने को मिली। इस रैली में मुख्य भागीदारी निजी बैंकों की रही. इसके चलते निफ़्टी बैंक एक नए हाई पर बंद हुआ और सेंसेक्स 78000 को पार कर गया. हालांकि रियल्टी, पावर, मेटल और मिड कैप सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिली, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से जुड़ी उम्मीदों के कारण बाजार ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्सन ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी 183 अंक ऊपर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स 712 अंक ऊपर बंद हुआ. डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन निकट भविष्य में तेजी जारी रहने का संकेत है.
ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 23600 से 77500 का लेवल डिसाइड लेवल के रूप में काम करेगा। जब तक इंडेक्स इसके ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी देखने को मिल सकती है. निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 23835-23900 का रेजिस्टेंस बताया गया है और सेंसेक्स के लिए 78500 से 78700 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. हालांकि निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23600 और सेंसेक्स के लिए नीचे की ओर 77500 पर सपोर्ट बताया है. इसके नीचे जाने पर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल चौहान ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स आज 52000 को पार कर गया. जहां कॉल साइट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ था. बैंक निफ़्टी डेली चार्ट पर हायर हाय और हायर लो के साथ एक मजबूत अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है. इसके लिए अब 52000 पर सपोर्ट है. किसी इंट्राडे टिप्स को 53000 से 53500 के लेवल के लिए खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज केनागराज शेट्टी ने कहा है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुक कैंडल बना है, जो 23600 से 23700 के स्तर पर बाजार के दायरे से बाहर निकलकर तेजी पकड़ने की संभावना के संकेत दे रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में तेजी बनने की उम्मीद की जा सकती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.