Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 10 वे दिन बढ़त देखने को मिली। हालांकि इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं, लेकिन आज निफ्टी ने 25,129 का नया लाइफ हाई को छुआ था तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega। आइए जानते हैं कि 29 August ko Market Kaisa Rahega।
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share market kaisa Rahega। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.80 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 81,785.56 रुपए पर बंद हुआ है। निफ्टी 34.50 अंक या 0.54% की बढ़त के साथ 25,052.30 रुपए पर बंद हुआ है। आज लगभग 1729 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 2049 में गिरावट आई और 85 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में एलटीआईमैंडेटरी, विप्रो, डिविस लैब्स, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, अदानी एंटरप्राइजेज और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे हैं।
Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!
सेक्टोरल इंडेक्सो पर नजर डाली जाए तो आईटी, फार्मा और हेल्थ केयर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है और टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5% की गिरावट आई है। जबकि मीडिया इंडेक्स में 1.4% की गिरावट देखने को मिली। एफएमसीजी और पीएसयू बैंक में भी 0.4% की गिरावट देखने को मिली और बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।
29 August ko Market Kaisa Rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार आज सपाट बंद हुए हैं, लेकिन आईटी और फार्मा के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ने आज अपना लाइफ हाई बनाया है, हालांकि कारोबारी स्तर के अंत में मुनाफा वसूली के कारण निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। लोअर टाइम फ्रेम पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में 24970 से नीचे जाने पर निफ्टी में 24840 का स्तर देखने को मिल सकता है, जबकि दूसरी ओर 25,100 से ऊपर जाने पर तेजी देखने को मिल सकती है।
BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि अभी बाजार की दिशा साफ नहीं दिखाई दे रही है। अब अगर निफ्टी 25,100 से ऊपर जाने में कामयाब होता है तो बाजार में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कल बाजार में कल की बढ़त देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।