Stock Market: आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 9 September ko market kaisa rahega।
Stock Market
शेयर बाजार में आज 6 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज लगातार तीसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में निफ्टी 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 1017.23 अंक या 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी आज 1.74% के गिरावट के साथ 50,576.85 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज जोमैटो, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान युनिलीवर, एलटीआई मैंडेटरी और डिविस लैबोरेट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ऑयल, गेल, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ोदा टॉप लूजर्स रहे हैं।
Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा
सेक्टोरल इंडक्श की बात की जाए तो PSE, तेल, गैस, एनर्जी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। जबकि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली रही और आईटी, रियल्टी, मेटल, इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।
9 September ko market kaisa rahega
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा है की निफ्टी आज सपाट स्तर पर खुला और 292 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के लिए 24,850 से 24,800 पर मजबूत सपोर्ट है। यह इसके 20 डे मूविंग एवरेज के समान है। मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि निफ़्टी इस स्पोर्ट जोन पर बना रहेगा और इसलिए निफ्टी पर शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है। इसके लिए 25,000 पर रेजिस्टेंस है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि शुक्रवार को बाजार में दबाव देखने को मिला और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी पूरे दिन धीरे-धीरे गिरता रहा और अंत में 1.17% की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज बाजार में चारों तरफ बिकवाली देखने को मिली, जिसमें बैंकिंग और एनर्जी शेयर को सबसे अधिक झटका लगा। बॉर्डर मार्केट में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप और स्मॉल कैप दोनों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!
अमेरिकी बाजार में हाल ही में आई कमजोरी ने भारतीय बाजारों की रफ्तार को रोक दिया। निवेशक अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले सतर्क हो गए हैं। निफ्टी अपने 20 दिनों के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है और इसमें आगे भी गिरावट आने की संभावना है। निफ्टी के लिए 24,500 पर सपोर्ट है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.