Election Results: मोदी जी का चला जादू, विधानसभा चुनाव 2023 में BJP की बल्ले-बल्ले -

Election results: मोदी जी का चला जादू, विधानसभा चुनाव 2023 में BJP की बल्ले-बल्ले

Election results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है । जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।

Election results 2023:

मध्य प्रदेश राजस्थान समेत चार राज्यों में बहुमत की गणना पूरी हो गई है। अभी तक आई शुरूआती रुझान में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। वहीं तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है। हालांकि, इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा । अब से कुछ घंटे बाद ही यह तय हो जाएगा की जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी को सौंपी है।

मध्य प्रदेश की 230 सीट छत्तीसगढ़ के 90 सीट तेलंगाना के 119 सीट और राजस्थान के 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो गई थी।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर बडा़ बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है। वहीं राजस्थान में भी बीजेपी 5 साल बाद फिर सत्ता में वापस आती दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।

पांच राज्यों की स्थिति

राजस्थान

राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार है। जिसके मुखिया सीएम अशोक गहलोत है। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सिटे हासिल कर बहुमत की सरकार बनाई थी। जबकि भाजपा 73 सीट पर सिमट गई थी। परंतु अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।

मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को राज्य में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलती दिखाई दे रही है। बीते विधानसभा चुनाव 2018 में यहां कांग्रेस ने 230 में से 116 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। तब सीएम कमलनाथ को बनाया गया था। हालांकि, 2020 में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और भाजपा ने वापसी की थी।

तेलंगाना

2014 में अस्तित्व में आए तेलंगाना में अब तक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की सरकार रही है। इस बार उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति यानी BRS हैट्रिक की कोशिश में है। वहीं एग्जिट पोल संकेत दे रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस इस बार केसीआर को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके अलावा यहां मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और भाजपा भी है। 2018 विधानसभा चुनाव में 119 सीटों में से टीआरएस को 88 सीट मिली थी। तब कांग्रेस 21 सीटें ही हासिल कर सकी थी और भाजपा को एक ही सीट मिली थी।

छत्तीसगढ़

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, भाजपा इस बार बड़ी जीत का दावा कर रही है। 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा को सिर्फ 15 सीट ही मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। खास बात यह है कि भाजपा ने अब तक सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया और कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नाम पर ही भरोसा जता रही है।

मोदी जी ने जनता को किया नमन  

 

Election results 2023 live Update

राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने की खबर के बाद मुंबई और रुपी समेत कई बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जा रहा है। मुंबई में भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए भजन कीर्तन हो रहा है।

read more

मोदी सरकार की नीतियों का असर, (GDP GROWTH) अर्थव्यवस्था में शानदार तेजी
कटे फटे नोट बदलना हुआ आसान, जानिए क्या है RBI का नियम
कमाई करने का अच्छा मौका, SONATA SOFTWARE LTD ने दिया बोनस शेयर का तोहफा
Marinetrans India IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, अभी बाकी है चार दिन, मात्र 26 रुपए का IPO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top