मायावती को बनाएं PM, INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए बसपा ने रखी शर्त -

मायावती को बनाएं PM, INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए बसपा ने रखी शर्त

मायावती को बनाए PM: इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए BSP ने शर्त रख दी है कि अगर इंडिया अलायंस मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करता है तो बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी। हालांकि, इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी पहले ही आपत्ति जाता चुके हैं।

मायावती को बनाए PM

भाजपा को काउंटर करने के लिए जैसे ही मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए अनाउंस किया, तो दूसरे सहयोगियों ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में अब बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है और यह मांग मायावती के करीबी मलूक नागर ने की है।

विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने पिछली बार हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस से इसको लेकर रुख स्पष्ट करने के लिए भी कहा था जिस पर कांग्रेस सरकार ने कहा था कि ऐसा कोई विचार नहीं है, लेकिन अब मायावती के करीबी माने जाने वाले एक नेता ने बीएसपी के गठबंधन में शामिल होने के लिए शर्त रखी है।

दरअसल, मायावती पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में है और ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र के दबाव के चलते मायावती की ओर से भी इंडिया गठबंधन में आने की शर्त रख दी गई है। अमरोहा से सांसद और मायावती के करीबी माने जाने वाले मलूक नागर ने कहा है कि मायावती को इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के पद पर उम्मीदवार बनाए बगैर इंडिया गठबंधन बेमानी है।

न्यूज एजेंसियों से बात करते हुए मलूक नागर ने कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन सचमुच बीजेपी को हारना चाहता है तो उसे मायावती को इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पद पर उम्मीदवार बनाना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मोदी को रोकना किसी गठबंधन के बूते का नहीं है।

मायावती को बनाए PM

क्या कहा मलूक नागर ने

मलूक नागर ने कहा कि 13% मायावती के वोट और विपक्षी दल का 37 से 38% वोट निर्णायक बढ़त दे सकता है, जो यूपी में बीजेपी के 44% से काफी ज्यादा है। लेकिन, इसके लिए जरूरी यह है कि मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इंडिया गठबंधन द्वारा बनाया जाए। बीएसपी सांसद ने कहा है कि बीएसपी अगर साथ आती है तो पूरे देश में उसका वोट प्रतिशत इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचाएगा और तब बीजेपी को आने रोका जा सकता है।

दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में अखिलेश यादव ने बीएसपी के साथ बातचीत का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा, “कि कांग्रेस पार्टी इस गठबंधन के इतर बीएसपी के साथ बातचीत कर रही है, क्या वह बीएसपी को इस गठबंधन में लाना चाहती है? कांग्रेस सबसे पहले इस पर अपना रुख स्पष्ट करें। अगर कांग्रेस ऐसा चाहती है तो वह साफ करते क्योंकि तब समाजवादी पार्टी को भी अपना स्टैंड इस गठबंधन को लेकर साफ करना पड़ेगा।

इंडिया गठबंधन में अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की वजह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर जोर दिया है।

Read More
Kay cee Energy IPO खुलने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल, प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 रुपए प्रति शेयर
HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO
Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top