Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न -

Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

Bank Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में दो से तीन दिन में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

Bank Stock To Buy

शेयर बाजार में बुधवार 26 जून को सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार चढ़ाव है। बाजार में उछाल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हैवीवेट शेयर आईसीआईसीआई बैंक को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि icici back के शेयर में दो-तीन दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है और इस शेयर के लिए खरीदारी के सलाह दी गई है।

घरेलू शेयर बाजार में 26 जून बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 41 अंक गिरकर, 78094 के लेवल पर खुला और अब 78,310 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 47 अंक चढ़कर 52,653 पर खुला और अब 52,736 पर कारोबार कर रहा है। आईटी के शेयरों में फिर से खरीददारी आती दिखाई दी। LTIM, TCS में तेजी देखी गई, वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर टॉप गेनर में रहा।

Diensten Tech IPO: निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें!

ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1265 रुपए बताया है। आज 25 जून को यह शेयर 1202 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 6 से 7% तक का उछाल देखा जा सकता है।

ICICI Bank Share Price

ICICI Bank का शेयर आज 1202.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का 52 वीक हाई 1218 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 899 रहा है। यहां पर ICICI Bank Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 6 महीनों में 20% तक का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 20% रिटर्न दिया। BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1218 रुपए और 52 वीक लो 898 रहा है। कंपनी का मार्केट के 8.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top