KEC International Share Price: KEC इंटरनेशनल का शेयर आज ₹6 की बढ़त के साथ 863 रुपए पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International News
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International के लिए एक अच्छी खबर आई है। बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. 26 बुधवार को यह स्टॉक 863 रुपए पर बंद हुआ है और इस साल अब तक स्टॉक ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, KEC International को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन बिजनेस के लिए मिला है. इस साल अब तक कंपनी को 4000 करोड रुपए के आर्डर मिल चुके हैं. सालाना आधार पर यह 70% ज्यादा है।
Polycab India Dividend: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, होगा जबरदस्त मुनाफा
KEC International Share Price
KEC International का शेयर आज 6.5 अंक या 0.72% की बढ़त के साथ 863.40 रुपए पर बंद हुआ है. KEC International का 52 वीक लो 548.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 947.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.