NHPC Share Price Target: एनएचपीसी ने 1 साल में 137% और 2 साल में 240% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा। एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया गया है।
NHPC News
विदेशी निवेशकों के खरीदारी, मानसून की चाल और कंपनियों के नतीजे के अच्छी शुरुआत की वजह से घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है और शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई देखने को मिला। इसी बीच आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए पावर पीएसयू स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ने NHPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इस शेयर को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।
NHPC Share Price Target
ICICI Direct ने NHPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और कहां है कि अगले 3 महीने में यह शेयर तगड़ा रिटर्न दे सकता है। स्टॉक की बाइंग रेंज 95-97 रुपए हैं। इसके लिए स्टॉपलॉस 93 रुपए रखना है और एनएचपीसी के स्टॉक के लिए 132 रुपए का टारगेट प्राइस बताया गया है। मौजूदा भाव से इस शेयर में 28% का उछाल देखने को मिल सकता है।
Federal Bank Share Price: 30% का शानदार रिटर्न देगा ये Bank Stock, देखें टारगेट प्राइस
NHPC Share Price
एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार को 1.0 एक अंक या 1% की गिरावट के साथ 97.70 रुपए पर बंद हुआ है. एनएचपीसी का 52 वीक हाई 118 रुपए और 52 वीक लो ₹48 रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस लेवल पर स्टॉक को खरीदना अच्छा होगा।
NHPC Share Price History
NHPC एक मल्टीबैगर स्टॉक है। एनएचपीसी ने इस हफ्ते में 9 प्रतिशत, दो हफ्तों में 12% और एक महीने में 10% का रिटर्न दिया है। वहीं 3 महीने में 22%, 6 महीने में 63% और साल 2024 में 70% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 140%, 2 साल में 242% और 3 साल में 335% तक का शानदार रिटर्न दे चुका है।
NHPC के बारे में
एनएचपीसी लिमिटेड की स्थापना 1975 में हुई थी। यह कंपनी जल विद्युत परियोजना, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा विकास से संबंधित कार्य करती है।
Zomato Share Price Target: कौनसे शेयर में होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने मार्केट एक्सपर्ट की राय
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।